- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुंदरनगर ! वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू का असर बेजुबान जानवरों पर भी पड़ने लगा है । सुंदर नगर के कल्याण को सदन में वर्तमान 160 के तकरीबन आवारा गाय हैं । इनमें से 8- 10 के तकरीबन दुधारू है। पहले जहां एक ओर किसान और बागबान गौ सदन में हरे चारे का वितरण करते थे और कई लोग हरा चारा दान के करते थे। लेकिन कर्फ्यू लगने से हरा चारा गौ सदन में देखने को भी नहीं मिल रहा है। गौ सदन संचालक मात्र तूडी से ही गुजारा कर रहे हैं । इस संदर्भ में स्थानीय विधायक राकेश जमवाल और एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने भी गौ सदन का दौरा किया और वास्तुस्थिति से रूबरू हुए । स्थानीय विधायक राकेश जमवाल ने गौ सदन संचालक को आश्वस्त किया कि जल्द ही फीड और तूडी समय रहते गौ सदन को प्रदान करवाई जाएगी वहीं दूसरी ओर कल्याण गौ सदन के प्रधान अमरजीत सिंह ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई हरा चारा दान करना चाहता है या बेचना चाहता है तो वह गौ सदन प्रबंधन से संपर्क करें ताकि गौ सदन में बांधे बेजुबान जानवरों को हरा चारा मैहया हो सके।
सुंदरनगर ! वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू का असर बेजुबान जानवरों पर भी पड़ने लगा है । सुंदर नगर के कल्याण को सदन में वर्तमान 160 के तकरीबन आवारा गाय हैं । इनमें से 8- 10 के तकरीबन दुधारू है। पहले जहां एक ओर किसान और बागबान गौ सदन में हरे चारे का वितरण करते थे और कई लोग हरा चारा दान के करते थे। लेकिन कर्फ्यू लगने से हरा चारा गौ सदन में देखने को भी नहीं मिल रहा है।
गौ सदन संचालक मात्र तूडी से ही गुजारा कर रहे हैं । इस संदर्भ में स्थानीय विधायक राकेश जमवाल और एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने भी गौ सदन का दौरा किया और वास्तुस्थिति से रूबरू हुए । स्थानीय विधायक राकेश जमवाल ने गौ सदन संचालक को आश्वस्त किया कि जल्द ही फीड और तूडी समय रहते गौ सदन को प्रदान करवाई जाएगी वहीं दूसरी ओर कल्याण गौ सदन के प्रधान अमरजीत सिंह ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई हरा चारा दान करना चाहता है या बेचना चाहता है तो वह गौ सदन प्रबंधन से संपर्क करें ताकि गौ सदन में बांधे बेजुबान जानवरों को हरा चारा मैहया हो सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -