
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! रोहतांग दर्रा बहाली पर मौसम भारी पड़ रहा है ! लगातार खराब मौसम के चलते बीआरओ की दिक्कतें बढ़ गई है ! लाहौल की ओर से बीआरओ वाईपास पहुंच गया था लेकिन रोहतांग दर्रा में हो रही लगातार बर्फबारी से बीआरओ एक सप्ताह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है ! रोहतांग के साथ-साथ सीमा सड़क संगठन की बारालाचा मार्ग बहाली प्रभावित हुईं है ! वहीं कोकसर से आगे फूमडनाला में हिमखंड गिरने से कोकसर का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है ! सिस्सु से मुख्यालय तक यातायात बहाल होने से लोगों को राहत मिली है ! बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया है कि मौसम लागातार उनकी राह में रोडा डाल रहा है! एक सप्ताह से बीआरओ की सड़क बहाली का कार्य प्रभावित हो रहा है ! कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि यादि मौसम साथ दे तो बीआरओ 15 अप्रैल के आसपास रोहतांग दर्रा को बहाल कर देगा !
लाहौल ! रोहतांग दर्रा बहाली पर मौसम भारी पड़ रहा है ! लगातार खराब मौसम के चलते बीआरओ की दिक्कतें बढ़ गई है ! लाहौल की ओर से बीआरओ वाईपास पहुंच गया था लेकिन रोहतांग दर्रा में हो रही लगातार बर्फबारी से बीआरओ एक सप्ताह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है ! रोहतांग के साथ-साथ सीमा सड़क संगठन की बारालाचा मार्ग बहाली प्रभावित हुईं है ! वहीं कोकसर से आगे फूमडनाला में हिमखंड गिरने से कोकसर का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है ! सिस्सु से मुख्यालय तक यातायात बहाल होने से लोगों को राहत मिली है !
बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया है कि मौसम लागातार उनकी राह में रोडा डाल रहा है! एक सप्ताह से बीआरओ की सड़क बहाली का कार्य प्रभावित हो रहा है ! कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि यादि मौसम साथ दे तो बीआरओ 15 अप्रैल के आसपास रोहतांग दर्रा को बहाल कर देगा !
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -