- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज्वाली ! स्थानीय एसडीएम कार्यालय में फसल कटाई संबधी कार्य शुरू करने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक एसडीएम ज्वाली सलीम आजम की अध्यक्षता में हुई इसमें बीडीओ नगरोटा सूरिया ओशीना शर्मा ,कृषि अधिकारी सुनीता बालिया ,बीएमओ डा रंजन मेहता सहित अन्य अधिकरियों ने भाग लिया ! बैठक में एसडीएम ज्वाली ने सभी अधिकारियों से 15 अप्रैल से शुरू हेाने वाले फसल कटाई कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए उन्हेांने कहा कि प्रत्येक किसान को फसल कटाई सबंधी कार्य की सूचना सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधान व पटवारी के माध्यम से या सीधे तौर पर सम्वन्धित कृषि विकास अधिकारी अथवा उपमण्डल अधिकारी ;नागरिक को तुरंत फोन या व्हाटस ऐप पर उपलब्ध करवानी होगी सूचना प्राप्त होते ही उपरोक्त कृषि अधिकारी व बीडीओ सम्बन्धित क्षेत्र में चल रहे फसल कटाई कार्य व कोविड- 19 की रोकथाम के लिये अपनाये गये कदमों की निगरानी करेगे उन्होंने कहा कि किसान फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग हैंडबॉश इत्यादि का विशेष ध्यान रखेंगे इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध संयुक्त मशीन का क्षेत्रवार आवंटन जिला कृषि उपनिदेशक पालमपुर जिला कांगड़ा द्वारा किया जाएगा। संयुक्त मशीन के आपरेटर हेल्पर यदि बाहरी अथवा पंजाब क्षेत्र का होगा तो उसका पूर्ण ब्यौरा कार्य आरंभ करने से पूर्व संबंधित कृषि विकास अधिकारी कृषि प्रसार अधिकारी को उपलब्ध करवाना होगा तथा उसका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मशीन मालिकों तथा हेल्परों के रात्रि ठहराव के लिए पृथक प्रबंध किया जाएगा। फसल कटाई संबंधी संयुक्त मशीनों ट्रेक्टर थ्रेशर इत्यादि की मरम्मत तथा सर्विस के मध्य नजर दो इनपुट डीलर्ज की दुकानें प्रातः आठ से दो बजे दोपहर तक खुली रहेंगी। डीजल तथा पेट्रोल पंप पूर्व निर्देशानुसार कार्य करते रहेंगे। फसल कटाई गहाई ढुलाई कम्वाईन मशीन ट्रेक्टर थ्रेशर में कार्य कर रहे किसी व्यक्ति में यदि वुखार फ्लू सांस लेने में तकलीफ या सुखी खांसी के लक्षण पाये जाते हैं तो कम्वाइन मशीन मालिक आप्रेटर ट्रेक्टर थ्रेशर मालिक अथवा किसान तुरन्त हैल्प लाइन न104 या 1077 पर फोन पर सूचना देना सुनिश्चित करेगें व किसी भी ऐसे केस को छुपाने या दबाने के लिये कानूनी आधार पर व्यक्तिगत रूप से उतरदायी होगें।
ज्वाली ! स्थानीय एसडीएम कार्यालय में फसल कटाई संबधी कार्य शुरू करने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक एसडीएम ज्वाली सलीम आजम की अध्यक्षता में हुई इसमें बीडीओ नगरोटा सूरिया ओशीना शर्मा ,कृषि अधिकारी सुनीता बालिया ,बीएमओ डा रंजन मेहता सहित अन्य अधिकरियों ने भाग लिया !
बैठक में एसडीएम ज्वाली ने सभी अधिकारियों से 15 अप्रैल से शुरू हेाने वाले फसल कटाई कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए उन्हेांने कहा कि प्रत्येक किसान को फसल कटाई सबंधी कार्य की सूचना सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधान व पटवारी के माध्यम से या सीधे तौर पर सम्वन्धित कृषि विकास अधिकारी अथवा उपमण्डल अधिकारी ;नागरिक को तुरंत फोन या व्हाटस ऐप पर उपलब्ध करवानी होगी सूचना प्राप्त होते ही उपरोक्त कृषि अधिकारी व बीडीओ सम्बन्धित क्षेत्र में चल रहे फसल कटाई कार्य व कोविड- 19 की रोकथाम के लिये अपनाये गये कदमों की निगरानी करेगे
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि किसान फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग हैंडबॉश इत्यादि का विशेष ध्यान रखेंगे इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध संयुक्त मशीन का क्षेत्रवार आवंटन जिला कृषि उपनिदेशक पालमपुर जिला कांगड़ा द्वारा किया जाएगा। संयुक्त मशीन के आपरेटर हेल्पर यदि बाहरी अथवा पंजाब क्षेत्र का होगा तो उसका पूर्ण ब्यौरा कार्य आरंभ करने से पूर्व संबंधित कृषि विकास अधिकारी कृषि प्रसार अधिकारी को उपलब्ध करवाना होगा तथा उसका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मशीन मालिकों तथा हेल्परों के रात्रि ठहराव के लिए पृथक प्रबंध किया जाएगा।
फसल कटाई संबंधी संयुक्त मशीनों ट्रेक्टर थ्रेशर इत्यादि की मरम्मत तथा सर्विस के मध्य नजर दो इनपुट डीलर्ज की दुकानें प्रातः आठ से दो बजे दोपहर तक खुली रहेंगी। डीजल तथा पेट्रोल पंप पूर्व निर्देशानुसार कार्य करते रहेंगे।
फसल कटाई गहाई ढुलाई कम्वाईन मशीन ट्रेक्टर थ्रेशर में कार्य कर रहे किसी व्यक्ति में यदि वुखार फ्लू सांस लेने में तकलीफ या सुखी खांसी के लक्षण पाये जाते हैं तो कम्वाइन मशीन मालिक आप्रेटर ट्रेक्टर थ्रेशर मालिक अथवा किसान तुरन्त हैल्प लाइन न104 या 1077 पर फोन पर सूचना देना सुनिश्चित करेगें व किसी भी ऐसे केस को छुपाने या दबाने के लिये कानूनी आधार पर व्यक्तिगत रूप से उतरदायी होगें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -