- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए शिक्षा के साथ वर्ष भर विविध आयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया ।विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, लक्ष्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच से ही जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ अर्जित की जा सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलकूद तथा रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने प्रतिस्पर्धा की दृष्टि से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम प्रारंभ कर शिक्षा के क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण बनाया है तथा प्रदेश में यूनिफॉर्म एजुकेशन के पैटर्न को बढ़ावा दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत ढांचा एवं सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर से अधिक संपर्क सड़कों के निर्माण कार्य पूर्ण किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोटला तथा शाहपुर क्षेत्र से दो अतिरिक्त विद्युत फीडरों की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अंतर्गत कोटला फीडर का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों पर चिंता व्यक्त की तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करने में प्रदेश के योगदान का भी उल्लेख किया।कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 31 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी तथा हिमाचली लोक संस्कृति पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका “वृद्धाश्रम” ने समाज में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और पारिवारिक मूल्यों के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।विधानसभा अध्यक्ष का प्रधानाचार्य सोम दत्त ने स्वागत करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सदस्य निदेश मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद,पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) पारस अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक शेर सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी, राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति रमेश चंद सहित स्कूल के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -