- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान ककीरा भटियात विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के में बेहतर कार्य कर रहा है तथा संस्थान द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस संस्थान में नर्सिंग की स्नातकोत्तर कक्षाएं भी आरंभ की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्ति की कि पिछले 15 वर्षों में इस संस्थान द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियां को देखते हुए यह संस्थान भविष्य में इस क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चिकित्सा सेवा से जुड़ा पेशा मानवीय सेवा का एक श्रेष्ठ माध्यम है उन्होंने प्रशिक्षुओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्ति की कि यहां से पास होने वाले सभी प्रशिक्षित पेशेवर प्रदेश, देश और दुनिया के कोने कोने में इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान को 40 हजार रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने वार्षिक दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया । इसके पश्चात संस्थान की प्रधानाचार्य व ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट संस्थान की प्रधानाचार्य डॉक्टर कांता अजय कुमार ने प्रस्तुत करते हुए संस्थान द्वारा अर्जित उपलब्धियां बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जीएनएम, एएनएम तथा बीएससी नर्सिंग के परीक्षा परिणाम में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जीएनएम के प्रथम वर्ष में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुनेहा राणा को 15 हजार रूपये तथा चौथा स्थान प्राप्त करने वाली शालू देवी को 51 सौ रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके आलावा एएनएम के दूसरे वर्ष के परीक्षा परिणाम में राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया को 51 सौ रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में संस्थान के परीक्षा परिणाम में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले कई अन्य प्रशिक्षुओं के अलावा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षुओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय कंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढ़क, वूल फैडरेशन के निदेशक अजय कुमार, उपप्रधान नैनीखडड संजीव, उपप्रधान ककीरा जरई संदीप, एसडीएम पारस अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जालम सिंह भारद्वाज, एसएमओ सुमित अत्री, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र चौधरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, एचपीएसईबीएल पंकज ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, सीआई इंदु कश्यप व उषा ठाकुर , कमांडिंग आफिसर कर्नल शाफीर फैजी, एसएसआरबी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक तरुण मल्होत्रा, स्वामी श्री हरिगिरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों सहित नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी, स्थानीय वासी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -