

- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 23 मई [ विशाल सूद ] ! आज सीपीआईएम लोकल कमेटी प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए बस किराए के विरोध में सीपीआईएम आम लोगों की लामबंद कर एचआरटीसी मुख्य कार्यालय (ओल्ड बस स्टैंड ) पर जोरदार प्रदर्शन किया गया व प्रबंधक निदेशक के मार्फत उप – मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया और मांग की , कि प्रदेश में जो बस किराए बढ़ाया गया है , इससे आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ा है , एक तो न्यूनतम किराया 10 रुपए करना व फिर किराए में 15% की वृद्धि करना यह किसी भी हालत में तर्कसंगत नहीं है इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। न्यूनतम किराया और बस किराए के 15 % की वृद्धि के साथ साथ निजी स्कूली बच्चों को लगाई गई बसों के किराए में गुना बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में अधिकतर लोग बसों में सफर करते है , प्रदेश में बसों के इलावा कोई और साधन नहीं है जिससे गरीब लोग सफर कर पाए । सरकार द्वारा भरी किराया वृद्धि से जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा पहले ही महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर रखा है बस किराए बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी । प्रदेश में अन्य राज्यों को अपेक्षा पहले ही सबसे ज्यादा बस किराए बसूला जाता है बस किराए ओर बढ़ाना गलत है । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकर कमेटी शिमला मांग करती है।1 सरकार द्वारा बस किराए में की गई 15 प्रतिशत वृद्धि को तुरन्त वापिस लिया जाए। 2 . निजी स्कूलों के बच्चों को लगाई गई बसों के किराए में तीन गुणा तक बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले 600 रु. प्रति माह लिए जाते थे अब 1800 रु. प्रति माह लिए जा रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इस वृद्धि को तुरन्त वापिस लिया जाए। 3. न्यूनतम बस किराया में 100 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इस वृद्धि को वापिस लिया जाए। 4. हिमाचल पथ परिवहन निगम व रूटों का निजीकरण न किया जाए।5. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों के सामान में की गई वृद्धि को वापिस लिया जाए। पहले की यथास्थिति को बरकरार रखा जाए। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सरकार से आग्रह करती है कि बस किराए में की गई वृद्धि को जनहित में वापिस ले ताकि जनता को राहत मिल सके। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मांग की कि जल्द स्कूल बसों में बढ़ाए गए किराए को तुरंत कम किया जाए ।यदि जल्द बस किराए में कटौती नही होती तो सीपीआईएम आम लोगों को लामबंद करते हुए तीखे आंदोलन की ओर बढ़ेगी । इस प्रदर्शन में सीपीआईएम राज्य सचिव संजय , राज्य कमेटी सदस्य जगत राम , फालमा चौहान , जगमोहन ठाकुर , , जिला कमेटी सदस्य बालक राम, रामसिंह , अनिल ठाकुर , जय शिव ठाकुर , सनी सेकता, कपिल, विवेक कश्यप , रंजीब कुठियाला , नवीन ,कपिल नेगी, दलीप , मनीष वर्मा , विजय कौशल निशा , सपना , ऋतु , वनिता ,रोज, आदि उपस्थित रहे।
शिमला , 23 मई [ विशाल सूद ] ! आज सीपीआईएम लोकल कमेटी प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए बस किराए के विरोध में सीपीआईएम आम लोगों की लामबंद कर एचआरटीसी मुख्य कार्यालय (ओल्ड बस स्टैंड ) पर जोरदार प्रदर्शन किया गया व प्रबंधक निदेशक के मार्फत उप – मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया और मांग की , कि प्रदेश में जो बस किराए बढ़ाया गया है , इससे आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ा है , एक तो न्यूनतम किराया 10 रुपए करना व फिर किराए में 15% की वृद्धि करना यह किसी भी हालत में तर्कसंगत नहीं है इसका हर हाल में विरोध किया जाएगा। न्यूनतम किराया और बस किराए के 15 % की वृद्धि के साथ साथ निजी स्कूली बच्चों को लगाई गई बसों के किराए में गुना बढ़ोतरी की गई है।
प्रदेश में अधिकतर लोग बसों में सफर करते है , प्रदेश में बसों के इलावा कोई और साधन नहीं है जिससे गरीब लोग सफर कर पाए । सरकार द्वारा भरी किराया वृद्धि से जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा पहले ही महंगाई ने जनता का जीना मुश्किल कर रखा है बस किराए बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी । प्रदेश में अन्य राज्यों को अपेक्षा पहले ही सबसे ज्यादा बस किराए बसूला जाता है बस किराए ओर बढ़ाना गलत है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकर कमेटी शिमला मांग करती है।1 सरकार द्वारा बस किराए में की गई 15 प्रतिशत वृद्धि को तुरन्त वापिस लिया जाए। 2 . निजी स्कूलों के बच्चों को लगाई गई बसों के किराए में तीन गुणा तक बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले 600 रु. प्रति माह लिए जाते थे अब 1800 रु. प्रति माह लिए जा रहे हैं। बच्चों के अभिभावकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। इस वृद्धि को तुरन्त वापिस लिया जाए। 3. न्यूनतम बस किराया में 100 प्रतिशत वृद्धि की गई है। इस वृद्धि को वापिस लिया जाए। 4. हिमाचल पथ परिवहन निगम व रूटों का निजीकरण न किया जाए।5. हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों के सामान में की गई वृद्धि को वापिस लिया जाए। पहले की यथास्थिति को बरकरार रखा जाए।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सरकार से आग्रह करती है कि बस किराए में की गई वृद्धि को जनहित में वापिस ले ताकि जनता को राहत मिल सके। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मांग की कि जल्द स्कूल बसों में बढ़ाए गए किराए को तुरंत कम किया जाए ।यदि जल्द बस किराए में कटौती नही होती तो सीपीआईएम आम लोगों को लामबंद करते हुए तीखे आंदोलन की ओर बढ़ेगी ।
इस प्रदर्शन में सीपीआईएम राज्य सचिव संजय , राज्य कमेटी सदस्य जगत राम , फालमा चौहान , जगमोहन ठाकुर , , जिला कमेटी सदस्य बालक राम, रामसिंह , अनिल ठाकुर , जय शिव ठाकुर , सनी सेकता, कपिल, विवेक कश्यप , रंजीब कुठियाला , नवीन ,कपिल नेगी, दलीप , मनीष वर्मा , विजय कौशल निशा , सपना , ऋतु , वनिता ,रोज, आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -