- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 28 जुलाई [ विशाल सूद ] ! प्रदेश में जमीन बेदखली व अन्य किसानो की मांगों को लेकर 29 जुलाई को शिमला में सचिवालय केघेराव को हिमाचल किसान सभा का आवाहन है। इसमें सिरमौर जिला से पांच सौ किसान भाग लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस विषय पर और जानकारी देने के लिए किसान सभा सिरमौर के उपाध्यक्ष राजिंदर ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बतायाकि प्रदेश में 4 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हे अभीतक जमीन का अधिकार नहीं मिला है। प्रदेश में नौतोड़ नियमों के तहत भूमि हीन में ,सीलिंग सीलिंग में ,मुजारा में जो जमीन 70 के दशक में दी गयी थी और किसान ,बागवान उस पर खेती कर रहे हैं उस जमीन के पट्टे किसानो को नहीं दिए गए और 1980 में वन सरंक्षण अधिनियमबनाकर किसानो की भूमि का स्वामी वन विभाग को बना दिया। इन्ही विषयों को लेकर यह घेराव किया जा रहा है।
सिरमौर , 28 जुलाई [ विशाल सूद ] ! प्रदेश में जमीन बेदखली व अन्य किसानो की मांगों को लेकर 29 जुलाई को शिमला में सचिवालय केघेराव को हिमाचल किसान सभा का आवाहन है। इसमें सिरमौर जिला से पांच सौ किसान भाग लेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस विषय पर और जानकारी देने के लिए किसान सभा सिरमौर के उपाध्यक्ष राजिंदर ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बतायाकि प्रदेश में 4 लाख परिवार ऐसे हैं जिन्हे अभीतक जमीन का अधिकार नहीं मिला है।
प्रदेश में नौतोड़ नियमों के तहत भूमि हीन में ,सीलिंग सीलिंग में ,मुजारा में जो जमीन 70 के दशक में दी गयी थी और किसान ,बागवान उस पर खेती कर रहे हैं उस जमीन के पट्टे किसानो को नहीं दिए गए और 1980 में वन सरंक्षण अधिनियमबनाकर किसानो की भूमि का स्वामी वन विभाग को बना दिया। इन्ही विषयों को लेकर यह घेराव किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -