
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर के डीपीआरसी प्रशिक्षण हॉल में आज एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, बिलासपुर के तत्वावधान में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और सामुदायिक संस्थाओं को आपदा की स्थिति में प्रभावी, त्वरित और समन्वित रूप से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करना था।कार्यशाला में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अग्निशामक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी अधिकारियों द्धारा भवन निर्माण से संबंधित प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों को आपदाओं की पूर्व तैयारी, त्वरित प्रतिक्रिया, राहत एवं पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों की व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदर बिलासपुर, ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, महिला मंडल की प्रतिनिधियों तथा विकास खंड सदर के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने आगजनी, भूकंप, भूस्खलन और बाढ़ जैसी संभावित आपदाओं के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों एवं तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि आपदा की घड़ी में समुदाय की भागीदारी और सजगता अत्यंत आवश्यक होती है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संचार प्रणाली, और राहत कार्यों के संचालन से संबंधित व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान किए गए। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को सहभागिता ई प्रमाण-पत्र जारी किए गए।इस अवसर पर आपदा प्रबंधक बिलासपुर ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल संस्थागत क्षमता का विकास होता है, बल्कि आम जनमानस में भी आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी यश पाल सिंह परमार , प्रशिक्षण नोडल अधिकारी विश्वनाथ शर्मा उपस्थित रहे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -