*शिक्षा मंत्री ने जुब्बल में किया राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ*
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 26 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि दिसंबर माह में हिमाचल प्रदेश में 3 राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगितायें करवाई जाएगी जिसके लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किये जा चुके है। इन प्रतियोगिताओं में देश के 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमे अंडर-14 छात्र वर्ग (वॉलीबाल), अंडर-19 छात्र (हेंड बॉल और कब्बडी) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। रोहित ठाकुर आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने "ठाकुर राम लाल" स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित छात्राओं की राज्य स्तरीय "अंडर-14" खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रतियोगिता में राज्य भर से आई छात्राओं को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और विद्यालय प्रशासन को इस आयोजन पर बधाईया भी दीं। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 12 जिला और एक खेल छात्रावास सहित कुल 507 छात्राएं भाग ले रही हैं और इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल,कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और टेबल टेनिस आदि खेल स्पर्धाएं हो रही है। रोहित ठाकुर ने अपने वक्तव्य के दौरान खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का एक विशेष महत्त्व है। खेलों से जहाँ एक ओर बच्चों के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है वहीँ दूसरी ओर एक स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास भी होता है। उन्होने बताया कि वर्त्तमान में सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसमे खिलाड़ियों की "डाइट मनी" को 120 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए करने के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सरकार खेलों के विषय में गंभीर है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पूरे प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास है जहाँ पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन सभी में सबसे बड़ा छात्रावास बन कर उभर रहा है। इस खेल छात्रावास की स्थापना सन 1987 में हुई थी उस समय से यहाँ वॉलीबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। किन्तु पिछले 2 वर्षों के दौरान यहाँ कब्बडी और बेडमिंटन दो अतिरिक्त खेलों को भी शामिल किया गया है और अब यहाँ पर वॉलीबाल और कब्बडी की 20-20 सीटों के साथ बेडमिंटन की 15 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से इस छात्रावास के नए भवन का निर्माण हुआ है जिससे इस छात्रावास में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के साइंस ब्लॉक के भवन का निर्माण भी 2 करोड़ 47 लाख से किया गया है। शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्थान एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है जहाँ से कई प्रतिभाशाली छात्रों ने शिक्षा ग्रहण की जिन्होंने अलग-अलग विषयों में प्रदेश और देश में ख्याति अर्जित कर जुब्बल और इस संस्थान का नाम रोशन किया। इनमें से एक नाम उनके दादा ठाकुर रामलाल का नाम भी आता है जो न केवल 9 बार लगातार अभिजीत जुब्बल कोटखाई के विधायक रहे बल्कि 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे। इसके अतिरिक्त, वह पहले ऐसे राजनेता थे जो हिमाचल से बाहर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ठाकुर रामलाल का भी खेलों से एक अटूट सम्बन्ध था और वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सदैव अग्रणी रहते थे। शिक्षा मंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी छात्र और शिक्षक मिलकर इस संस्थान की गरिमा बनाए रखेंगे और बेहतर परिणाम लाएंगे। शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी बताया कि जुब्बल में इस समय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। जुब्बल के डकैढ़ गाँव में 17 करोड़ रूपये की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बनने जा रहा है जो इस क्षेत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण संस्थान होगा। साथ ही आईटीआई जुब्बल के भवन को भी नवम्बर माह में जनता को समर्पित किया जायेगा जिससे की तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस अवसर पर निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, तहसीलदार जुब्बल जितेंदर ठाकुर, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य केशव शर्मा, कामडेंट राजपाल नेपटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिमला , 26 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि दिसंबर माह में हिमाचल प्रदेश में 3 राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगितायें करवाई जाएगी जिसके लिए 1 करोड़ रुपए स्वीकृत किये जा चुके है। इन प्रतियोगिताओं में देश के 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमे अंडर-14 छात्र वर्ग (वॉलीबाल), अंडर-19 छात्र (हेंड बॉल और कब्बडी) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
रोहित ठाकुर आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल में मौजूद थे जहाँ पर उन्होंने "ठाकुर राम लाल" स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित छात्राओं की राज्य स्तरीय "अंडर-14" खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रतियोगिता में राज्य भर से आई छात्राओं को बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और विद्यालय प्रशासन को इस आयोजन पर बधाईया भी दीं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 12 जिला और एक खेल छात्रावास सहित कुल 507 छात्राएं भाग ले रही हैं और इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल,कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और टेबल टेनिस आदि खेल स्पर्धाएं हो रही है।
रोहित ठाकुर ने अपने वक्तव्य के दौरान खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का एक विशेष महत्त्व है। खेलों से जहाँ एक ओर बच्चों के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है वहीँ दूसरी ओर एक स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास भी होता है। उन्होने बताया कि वर्त्तमान में सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिसमे खिलाड़ियों की "डाइट मनी" को 120 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए करने के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना शामिल है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सरकार खेलों के विषय में गंभीर है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पूरे प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास है जहाँ पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन सभी में सबसे बड़ा छात्रावास बन कर उभर रहा है। इस खेल छात्रावास की स्थापना सन 1987 में हुई थी उस समय से यहाँ वॉलीबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है।
किन्तु पिछले 2 वर्षों के दौरान यहाँ कब्बडी और बेडमिंटन दो अतिरिक्त खेलों को भी शामिल किया गया है और अब यहाँ पर वॉलीबाल और कब्बडी की 20-20 सीटों के साथ बेडमिंटन की 15 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से इस छात्रावास के नए भवन का निर्माण हुआ है जिससे इस छात्रावास में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को बेहतर सुविधा मिल सकेंगी। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के साइंस ब्लॉक के भवन का निर्माण भी 2 करोड़ 47 लाख से किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्थान एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है जहाँ से कई प्रतिभाशाली छात्रों ने शिक्षा ग्रहण की जिन्होंने अलग-अलग विषयों में प्रदेश और देश में ख्याति अर्जित कर जुब्बल और इस संस्थान का नाम रोशन किया। इनमें से एक नाम उनके दादा ठाकुर रामलाल का नाम भी आता है जो न केवल 9 बार लगातार अभिजीत जुब्बल कोटखाई के विधायक रहे बल्कि 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहे।
इसके अतिरिक्त, वह पहले ऐसे राजनेता थे जो हिमाचल से बाहर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ठाकुर रामलाल का भी खेलों से एक अटूट सम्बन्ध था और वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सदैव अग्रणी रहते थे। शिक्षा मंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी छात्र और शिक्षक मिलकर इस संस्थान की गरिमा बनाए रखेंगे और बेहतर परिणाम लाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी बताया कि जुब्बल में इस समय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। जुब्बल के डकैढ़ गाँव में 17 करोड़ रूपये की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बनने जा रहा है जो इस क्षेत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण संस्थान होगा। साथ ही आईटीआई जुब्बल के भवन को भी नवम्बर माह में जनता को समर्पित किया जायेगा जिससे की तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, तहसीलदार जुब्बल जितेंदर ठाकुर, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य केशव शर्मा, कामडेंट राजपाल नेपटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -