सतलुज नदी से जल्द पानी का कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, गलत बिल जारी होने पर अधिकारियों की लगाई क्लास
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 22 मई [ विशाल सूद ] ! शहरी विधायक हरीश जनारथा ने पेयजल कंपनी और सुएज इंडिया कंपनी के अधिकारियों के साथ वीरवार को बैठक की। इस दौरान विधायक ने सतलुज नदी से पानी लाने लाने की योजना के कार्य का फीडबैक लिया साथ ही शहर में वितरण को सही करने के निर्देश दिए । वही पानी के बिलों के गड़बड़ी की शिकायतें आने को लेकर भी विधायक ने अधिकारियों को क्लास लगाई ओर सही बिल जरूरी दिशा निर्देश दिए। शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि आज पेयजल कंपनी के अधिकारियों से बैठक की ओर सतलुज से पानी लाने की परियोजना के कार्य की समीक्षा की गई। सतलुज से शिमला में जून महीने में पानी लगाने का समय दिया गया है । लेकिन इसमें देरी हो रही और पानी लाने में हो रही देरी का कारण पुछा तो पता चला कि इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही बैंगलोर की कंपनी की ओर से देरी हो रही है। जिस कारण शहर के अगस्त महीने तक ही सतलुज से पानी आएगा। उन्होंने कहा कि शहर में गलत बिल जारी करने और उन बिलों को समय से ठीक न करने पर अधिकारियों से गलत बिल जारी करने का कारण पुछा। पेयजल कंपनी ने सॉफ्टवेयर की दिक्कत बताई। कंपनी को साफ निर्देश दिए कि अगर गलत बिल जारी हो जाते हैं तो अधिकारियों को तुरंत फील्ड में जाना होगा और स्थिति देखनी होगी। अगर बिल ठीक करने में देरी हुई तो कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि मौजूदा समय में शहर में पानी के वितरण को लेकर गड़बड़ी सामने आ रही है। वार्डों से लोगों की शिकायत आ रही है कि उनके वार्ड में एक तो समय से पानी नहीं आ रहा दूसरा कम प्रेशर और कम समय के लिए पानी दिया जा रहा है। ऐसे में गर्मियों के दिनों में गुजारा करना मुश्किल हो गया है। पेयजल कंपनी कुछ एरिया में वॉटर टैंकर भेज रही है। विधायक ने कहा कि जब पानी की सप्लाई ठीक आ रही है तो फिर कंपनी ठीक से पानी का वितरण क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल कंपनी के साथ समय-समय पर बैठक होती है लेकिन लोगों की परेशानियां आज तक दूर नहीं हुई है। लिहाजा शहरवासी आज भी मेरे पास पानी के शैड्यूल और प्रेशर की परेशानियों को लेकर पहुंच रहे हैं। पेयजल कंपनी को स्थिति सपष्ट करनी चाहिए कि किस वजह से पानी का वितरण नहीं हो पा रहा है।
शिमला , 22 मई [ विशाल सूद ] ! शहरी विधायक हरीश जनारथा ने पेयजल कंपनी और सुएज इंडिया कंपनी के अधिकारियों के साथ वीरवार को बैठक की। इस दौरान विधायक ने सतलुज नदी से पानी लाने लाने की योजना के कार्य का फीडबैक लिया साथ ही शहर में वितरण को सही करने के निर्देश दिए । वही पानी के बिलों के गड़बड़ी की शिकायतें आने को लेकर भी विधायक ने अधिकारियों को क्लास लगाई ओर सही बिल जरूरी दिशा निर्देश दिए।
शहरी विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि आज पेयजल कंपनी के अधिकारियों से बैठक की ओर सतलुज से पानी लाने की परियोजना के कार्य की समीक्षा की गई। सतलुज से शिमला में जून महीने में पानी लगाने का समय दिया गया है । लेकिन इसमें देरी हो रही और पानी लाने में हो रही देरी का कारण पुछा तो पता चला कि इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही बैंगलोर की कंपनी की ओर से देरी हो रही है। जिस कारण शहर के अगस्त महीने तक ही सतलुज से पानी आएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि शहर में गलत बिल जारी करने और उन बिलों को समय से ठीक न करने पर अधिकारियों से गलत बिल जारी करने का कारण पुछा। पेयजल कंपनी ने सॉफ्टवेयर की दिक्कत बताई। कंपनी को साफ निर्देश दिए कि अगर गलत बिल जारी हो जाते हैं तो अधिकारियों को तुरंत फील्ड में जाना होगा और स्थिति देखनी होगी। अगर बिल ठीक करने में देरी हुई तो कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा कि मौजूदा समय में शहर में पानी के वितरण को लेकर गड़बड़ी सामने आ रही है। वार्डों से लोगों की शिकायत आ रही है कि उनके वार्ड में एक तो समय से पानी नहीं आ रहा दूसरा कम प्रेशर और कम समय के लिए पानी दिया जा रहा है। ऐसे में गर्मियों के दिनों में गुजारा करना मुश्किल हो गया है।
पेयजल कंपनी कुछ एरिया में वॉटर टैंकर भेज रही है। विधायक ने कहा कि जब पानी की सप्लाई ठीक आ रही है तो फिर कंपनी ठीक से पानी का वितरण क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल कंपनी के साथ समय-समय पर बैठक होती है लेकिन लोगों की परेशानियां आज तक दूर नहीं हुई है।
लिहाजा शहरवासी आज भी मेरे पास पानी के शैड्यूल और प्रेशर की परेशानियों को लेकर पहुंच रहे हैं। पेयजल कंपनी को स्थिति सपष्ट करनी चाहिए कि किस वजह से पानी का वितरण नहीं हो पा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -