
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 3 जुलाई ! मानसून के दौरान संभावित प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से आज एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण उपमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद, जल शक्ति विभाग, पुलिस, होमगार्ड, स्वास्थ्य, अग्निशमन, लोक संपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान एसडीएम ने नगर परिषद को शहरी क्षेत्रों की नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने, पार्कों की स्वच्छता बनाए रखने तथा ऐसे पेड़ों को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए जो बारिश और तूफान की स्थिति में जान-माल के नुकसान का कारण बन सकते हैं।जल शक्ति विभाग को सभी पेयजल टंकियों की सफाई समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने और पर्याप्त जल भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया। पुलिस, होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग को मानसून के दृष्टिगत सतर्क रहने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।एसडीएम ने कहा कि सभी विभाग अपनी मशीनरी और संसाधनों की समीक्षा कर उन्हें क्रियाशील अवस्था में रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रभावी उपयोग किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया, डेंगू, जल जनित रोगों एवं सर्पदंश जैसी संभावित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सतर्कता बरतने तथा आवश्यक दवाइयों और संसाधनों की पहले से व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने आम जनता से अपील की कि नदी-नालों से दूर रहें, अनावश्यक जोखिम न उठाएं और वर्षा ऋतु में विशेष सतर्कता बरतें। नागरिकों को सलाह दी गई कि बरसात के मौसम में नेचुरल सोर्स का पानी कम से कम प्रयोग करें और पीने से पहले पानी को हमेशा उबालकर ही उपयोग में लाएं।डॉ. सिंह ने बताया कि आपदा की किसी भी स्थिति में नागरिक एसडीएम कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 01978-224798 पर चौबीसों घंटे संपर्क कर सकते हैं।एसडीएम ने सभी विभागों व आम जन से आपसी तालमेल और सजगता बनाए रखने का आह्वान किया ताकि मानसून के दौरान किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -