- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! कोरोना महामारी को लेकर जहां कई संस्थाएं और दिग्गज उद्योगपति राहत राशि लेकर सामने आ रहे है तो कई संतों और मंदिर कमेटियों ने भी राहत कोष में अपना सहयोग किया जा रहा है। वहीं मंडी जिला के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग कमेटी ने कोरोना वायरस को लेकर सीएम राहत कोष में 10 लाख की राशि भेंट की है। देवता के कटवाल भीष्म ठाकुर ने कहा कि देव कमरूनाग कमेटी इस वैश्विक आपदा की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भी उनका सहयोग अपेक्षित होगा वह हमेशा तैयार हैं। भीष्म ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता सेवा सीमति मंडी ने समस्त देवता कमेटी के प्रधान व कारदारों से आह्वान किया है कि राष्ट्रहित के लिए महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री के राहत कोष मे धन देने की कृपा करें।वहीं सर्व देवता सेवा सीमति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा का कहना है कि ऐसी आपदा की घड़ी राजाओं के समय भी मंडी मे आई थी तो उस समय समस्त देवी-देवताओं ने रोकथाम की थी। वैसी ही कामना सभी देवी देवताओं के गुर व पुजारी वर्तमान में कर रहे है ।
मंडी ! कोरोना महामारी को लेकर जहां कई संस्थाएं और दिग्गज उद्योगपति राहत राशि लेकर सामने आ रहे है तो कई संतों और मंदिर कमेटियों ने भी राहत कोष में अपना सहयोग किया जा रहा है। वहीं मंडी जिला के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग कमेटी ने कोरोना वायरस को लेकर सीएम राहत कोष में 10 लाख की राशि भेंट की है। देवता के कटवाल भीष्म ठाकुर ने कहा कि देव कमरूनाग कमेटी इस वैश्विक आपदा की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भी उनका सहयोग अपेक्षित होगा वह हमेशा तैयार हैं।
भीष्म ठाकुर ने कहा कि सर्व देवता सेवा सीमति मंडी ने समस्त देवता कमेटी के प्रधान व कारदारों से आह्वान किया है कि राष्ट्रहित के लिए महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री के राहत कोष मे धन देने की कृपा करें।वहीं सर्व देवता सेवा सीमति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा का कहना है कि ऐसी आपदा की घड़ी राजाओं के समय भी मंडी मे आई थी तो उस समय समस्त देवी-देवताओं ने रोकथाम की थी। वैसी ही कामना सभी देवी देवताओं के गुर व पुजारी वर्तमान में कर रहे है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -