
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चंबा शहर के स्थित चिल्ड्रन पार्क में एक गाय को हाई मॉक्स लाइट से करंट लग गया। लेकिन युवाओं ने गाय को हाई वोल्टेज करंट लगने से बचा लिया। इस हादसे ने विद्युत बोर्ड चंंबा की लापरवाही एवं अनदेखी के कार्य को एक बार फिर उजागर कर दिया है। चिल्ड्रन पार्क में लगी हाई लाइट वैसे तो दूधिया रोशनी के लिए लगवाई गई है। लेकिन इन लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी में नगर परिषद चंबा कोई रूचि दिखाता प्रतीत नहीं हो रहा है। हालांकि रोजाना इस पार्क चौगान वार्ड सहित अन्य कई वार्डों के बच्चें खेलते हैं। गनीमत है कि हादसे के दौरान खराब मौसम सहित देर रात होने के चलते बड़ा नुकसान नहीं हुअा। गाय को करंट लगने बचाने वाले युवाओं में अरसद मिर्जा ने बताया कि गाय को हाई लाइट पोल से फंसा देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विद्युत बोर्ड शिकायत कक्ष में दी। जिसके बाद लाइट बंद करवाई व गाय को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया।
चम्बा ! चंबा शहर के स्थित चिल्ड्रन पार्क में एक गाय को हाई मॉक्स लाइट से करंट लग गया। लेकिन युवाओं ने गाय को हाई वोल्टेज करंट लगने से बचा लिया। इस हादसे ने विद्युत बोर्ड चंंबा की लापरवाही एवं अनदेखी के कार्य को एक बार फिर उजागर कर दिया है। चिल्ड्रन पार्क में लगी हाई लाइट वैसे तो दूधिया रोशनी के लिए लगवाई गई है। लेकिन इन लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी में नगर परिषद चंबा कोई रूचि दिखाता प्रतीत नहीं हो रहा है। हालांकि रोजाना इस पार्क चौगान वार्ड सहित अन्य कई वार्डों के बच्चें खेलते हैं।
गनीमत है कि हादसे के दौरान खराब मौसम सहित देर रात होने के चलते बड़ा नुकसान नहीं हुअा। गाय को करंट लगने बचाने वाले युवाओं में अरसद मिर्जा ने बताया कि गाय को हाई लाइट पोल से फंसा देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विद्युत बोर्ड शिकायत कक्ष में दी। जिसके बाद लाइट बंद करवाई व गाय को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -