
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मैडिकल कालेज चम्बा व खरीदारी के लिए चम्बा शहर का रुख करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि चम्बा बाजार में इन दिनों आने वाले लोगों को अपनी निजी कारों , बाईकों व स्कूटिओं को पार्क करने का स्थान ही नहीं है। शहर के इस सूरते हाल पर चिंता जाहिर करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि काफी समय से भाजपा नेताओं का प्रशासन से कोई तालमेल ही नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके चलते चम्बा शहर का रुख करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चम्बा शहर में पार्किंग का कोई स्थान नहीं है। चौगान नं 3 में कुछ देर तक निजी वाहन खड़े करने की व्यवस्था को भी नगर परिषद चम्बा व प्रशासन ने बंद कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक चम्बा के आवास के समीप बन रही पार्किंग का काम भी इतनी धीमी गति से चला है कि लगता है कि भाजपा के शासन काल में पूरा ही नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ चम्बा के चौगान नं 3 की पार्किंग बंद है, दूसरी ओर नई बन रही पार्किंग का निर्माण कार्य मंद है लेकिन स्थानीय विधायक इस पूरे मामले पर उदासीन ही दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि रोजाना चम्बा शहर का रुख करने वाली आम जनता को विधायक महोदय जबाव दें की वे अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करें। क्योंकि बाजार में किसी भी स्थान पर गाड़ी खड़ी करने पर ट्रेफिक पुलिस चालकों को वहां से गाड़ियां हटाने के लिए कहती हैं व गाड़ी न हटाने की सूरत में चालान काटती है। इसके चलते एकतरफ तो आम जनता परेशान हैं। दूसरी ओर चम्बा के व्यापारी वर्ग को भी इससे खासा नुकसान हो रहा है। क्योंकि पार्किंग की समस्या के कारण लोग बाजार का रुख कम ही करते हैं। जिससे शहर के बाजारियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक आवास के समीप बन रही नई पार्किंग के जल्द बनाए जाने को लेकर युद्धस्तर पर काम होना चाहिए, वहीं जब तक ये पार्किंग बनकर तैयार नहीं जाती तब तक लोगों को शहर में अपनी गाड़ियों को खड़ी करने की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार इस दिशा में कुछ भी नहीं कर रही है जो लोगों के प्रति उसके उदासीन रवैए को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि चम्बा शहर की वर्तमान स्थिति को लेकर स्थानीय विधायक को लोगों को स्पष्टीकरण जरूर देना चाहिए कि निर्माणाधीन पार्किंग कब तक बन कर तैयार होगी और जब तक पार्किंग बनकर तैयार नहीं होती तब तक वे अपनी गाड़ियों को कहां पार्क करे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -