
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल प्रदेश में करीब 19 दिन बाद आज से युवाओं को भी दोबारा कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। 45 साल और इससे ज्यादा आयु वर्ग वालों के साथ 18 से 44 साल वालों को भी टीका लगाने के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास एक सप्ताह के लिए पांच लाख वैक्सीन का कोटा है। सोमवार से सूबे के 700 केंद्रों में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक टीका लगाया जाएगा। हर दिन 75000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को सीएमओ और बीएमओ कार्यालय से वैक्सीनेटर सप्लाई सौंप दी गई है। शहरी क्षेत्रों में स्लॉट बुकिंग पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए एक दिन पहले ही स्लॉट की बुकिंग होगी। यह बुकिंग दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक होगी। स्वास्थ्य विभाग ने 2500 स्वास्थ्य कर्मियों की फील्ड ड्यूटियां भी लगाई हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में 30 जून से युवाओं का टीकाकरण अभियान रुका हुआ था। राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं थी। अब 5 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध होने पर यह अभियान शुरू हो रहा है। कोविशील्ड 94 फीसदी प्रभावशाली स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविशील्ड को 94 फीसदी प्रभावशाली बताया गया है। डेल्टा वैरियेंट पर इसका काफी बेहतर असर देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं स्लॉट बुक करने की व्यवस्था केवल शहरी क्षेत्रवासियों के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पहले की तरह वैक्सीन लगेगी। इसके लिए लोगों को अपने साथ आधार कार्ड लाना होगा। पंजीकरण के बाद वैक्सीन लगा दी जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -