
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! दूंन हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने वीरवार को हरीपुर सँडोली,गुल्लरवाला,सूरजपुर पंचायत में लोगो की समस्याओं को सुना तथा अधिक का मौक्के पर निराकरण कर दिया।सबसे पहले संण्डोली पंचायत के गांव खाबडियाँ संण्डोली में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विधायक ने उन्होंने गांव खाबडियाँ सँडोली के लिए एन एच 21ए से शमशान घाट होते हुए जसवंत राय फार्म हाउस ख़बड़िया संण्डोली तक 900 मीटर लंबे संपर्क मार्ग हेतु 25 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, तथा गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए एक ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की। इसके अलावा गुल्लरवाला पंचायत के तहत गुल्लरवाला में लोगों की समस्याओं को सुना और वहाँ गुल्लरवाला स्कूल से मास्टर ध्यान सिंह के घर तक 32 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सूरजपुर के काटल गांव में लोगों की समस्याओं को सुना व तथा वहाँ पर 10 लाख रुपये से बनने वाली रिटेनिंग वाल का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक का फूलमालाओं व ढोल धमाकों से स्वागत किया। उस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूंन हल्के की तमाम पंचायतों में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है। बिना भेदभाव के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सब का साथ सबका विकास योजना के तहत सभी वर्गों का व सभी क्षेत्रों में समान विकास करवाने की भरपुर कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी ने कहा कि सरकार के करीब तीन साल जे कार्यकाल में पूरे रदेश की तरह दूंन हल्के में भी विकास के नए आयाम स्थापित किये जा रहे है। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंदर दीपा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, बद्दी वर्धमान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जसवंत राय, मास्टर ध्यान सिंह लादी, पंचायत प्रधान सँडोली भाग सिंह, पूर्व प्रधान प्रीतम सोनी, गुरमीत सिंह, संजय राय, राज कुमार राजू, मातु राम लम्बरदार, छज्जू राम,बाल कृष्ण, शिव राम, राजीव, राम लोक पंच,दलेल, गुरमेल, राजिंदर, दीवान, जोध सिंह, वरयाम सिंह, पवन कुमार,अजमेर सिंह, जीत सिंह, राम लोक, सूरजपुर पंचायत के प्रधान मनमोहन सिंह कौंडल, उप प्रधान रामजी दास, बक्शा, संजीव गिरी,मान सिंह कुंडलस, मनप्रीत, प्रिया, महिला मोर्चा सचिव कुसम लता,उषा, वनिता, परम् लता, अनिता,डर ईश्वरी प्रसाद,अनिल कुमार,मेहर चंद,राम चौधरी,सुभाष,संजीव गिरी,बक्शा राम,जीत राम,लक्ष्मण चौधरी,ईश्वर दास, सुरेश,जस्सू चौधरी,सावित्री,कमला,जगीर, ममता,सुमन,निर्मला,सुरजीत,परमला,सुरिंदर कौर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
बददी ! दूंन हल्के के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने वीरवार को हरीपुर सँडोली,गुल्लरवाला,सूरजपुर पंचायत में लोगो की समस्याओं को सुना तथा अधिक का मौक्के पर निराकरण कर दिया।सबसे पहले संण्डोली पंचायत के गांव खाबडियाँ संण्डोली में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विधायक ने उन्होंने गांव खाबडियाँ सँडोली के लिए एन एच 21ए से शमशान घाट होते हुए जसवंत राय फार्म हाउस ख़बड़िया संण्डोली तक 900 मीटर लंबे संपर्क मार्ग हेतु 25 लाख रुपये, सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, तथा गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए एक ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की। इसके अलावा गुल्लरवाला पंचायत के तहत गुल्लरवाला में लोगों की समस्याओं को सुना और वहाँ गुल्लरवाला स्कूल से मास्टर ध्यान सिंह के घर तक 32 लाख से बनने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसी तरह ग्राम पंचायत सूरजपुर के काटल गांव में लोगों की समस्याओं को सुना व तथा वहाँ पर 10 लाख रुपये से बनने वाली रिटेनिंग वाल का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक का फूलमालाओं व ढोल धमाकों से स्वागत किया।
उस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूंन हल्के की तमाम पंचायतों में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है। बिना भेदभाव के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। सब का साथ सबका विकास योजना के तहत सभी वर्गों का व सभी क्षेत्रों में समान विकास करवाने की भरपुर कोशिश की जा रही है। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी ने कहा कि सरकार के करीब तीन साल जे कार्यकाल में पूरे रदेश की तरह दूंन हल्के में भी विकास के नए आयाम स्थापित किये जा रहे है। इस अवसर पर जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सैनी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंदर दीपा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, बद्दी वर्धमान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जसवंत राय, मास्टर ध्यान सिंह लादी, पंचायत प्रधान सँडोली भाग सिंह, पूर्व प्रधान प्रीतम सोनी, गुरमीत सिंह, संजय राय, राज कुमार राजू, मातु राम लम्बरदार, छज्जू राम,बाल कृष्ण, शिव राम, राजीव, राम लोक पंच,दलेल, गुरमेल, राजिंदर, दीवान, जोध सिंह, वरयाम सिंह, पवन कुमार,अजमेर सिंह, जीत सिंह, राम लोक, सूरजपुर पंचायत के प्रधान मनमोहन सिंह कौंडल, उप प्रधान रामजी दास, बक्शा, संजीव गिरी,मान सिंह कुंडलस, मनप्रीत, प्रिया, महिला मोर्चा सचिव कुसम लता,उषा, वनिता, परम् लता, अनिता,डर ईश्वरी प्रसाद,अनिल कुमार,मेहर चंद,राम चौधरी,सुभाष,संजीव गिरी,बक्शा राम,जीत राम,लक्ष्मण चौधरी,ईश्वर दास, सुरेश,जस्सू चौधरी,सावित्री,कमला,जगीर, ममता,सुमन,निर्मला,सुरजीत,परमला,सुरिंदर कौर व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -