
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! विद्युत सब स्टेशन काठा, मलपुर और अक्कावाली में 19 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद के एसडीओ विनोद भट्टी ने दी। उन्होंने बताया 220/66/33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन काठा में इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 66/33/11केवी सब स्टेशन मलपुर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि 66/33/11केवी विद्युत सब स्टेशन अक्कावाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। इस दौरान सर्वोत्तम केयर, मंजूश्री, एसएसएफ प्लास्टिक, टेक्नोप्लास्ट, रिंगले इंडिया, अल्पा, ल्यूमिनस, हिल्यिस फार्मा, ट्रांनसेया, सस्मेक्स, सोलन स्पींनिग मिल, विंकिन, अप्पर मलपुर, डीएस इंजीनियरिंग, मैक्स फैब्रिक, रिक्की पैकेजिंग, कॉमेड कैमिकल, जिदंल, निचला मलपुर, भुड, दस्सो माजरा और इसके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उनहोंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
बद्दी ! विद्युत सब स्टेशन काठा, मलपुर और अक्कावाली में 19 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद के एसडीओ विनोद भट्टी ने दी। उन्होंने बताया 220/66/33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन काठा में इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा 66/33/11केवी सब स्टेशन मलपुर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 66/33/11केवी विद्युत सब स्टेशन अक्कावाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। इस दौरान सर्वोत्तम केयर, मंजूश्री, एसएसएफ प्लास्टिक, टेक्नोप्लास्ट, रिंगले इंडिया, अल्पा, ल्यूमिनस, हिल्यिस फार्मा, ट्रांनसेया, सस्मेक्स, सोलन स्पींनिग मिल, विंकिन, अप्पर मलपुर, डीएस इंजीनियरिंग, मैक्स फैब्रिक, रिक्की पैकेजिंग, कॉमेड कैमिकल, जिदंल, निचला मलपुर, भुड, दस्सो माजरा और इसके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उनहोंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -