
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! लाहौल घाटी के मौसम में सुधार होने के बाद एच आर टी सी ने केलांग- उदयपुर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।इस मार्ग पर बस सेवा अब बराबर चल रही है।एचआरटीसी के केलांग डिपो ने शुक्रवार से केलांग -उदयपुर रूट चार दिन बाद पुनः चालू कर दिया। जिला मुख्यालय व उप मंडल के बीच शुरू होने से घाटी के लोगो ने राहत महसूस की है।परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों को कहना है कि हालत सामान्य होने पर एक दो दिन के भीतर केलांग -दारचा,केलाग -कुल्लू के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। अब अटल टनल रोहतांग खुलने से लाहौल घाटी के लोगो को लाहौल से कुल्लू की ओर आवाजाही के लिये सर्दी में भी काफी समय तक बस सुविधा मिलती रहेगी ।शुक्रवार को लाहौल में मौसम साफ होते ही एचआरटीसी केलांग डिपो के निरीक्षक चुन्नी लाल के नेतृत्व में केलांग उदयपुर मार्ग का निरीक्षण किया ।इस दौरान एक बस केलांग से उदयपुर ओर दूसरी बस उदयपुर से केलांग की ओर भेजी गई। बस सेवा शुरू होते ही केलांग उदयपुर में फिर से चहल पहल शुरू हो गई है।
लाहौल ! लाहौल घाटी के मौसम में सुधार होने के बाद एच आर टी सी ने केलांग- उदयपुर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है।इस मार्ग पर बस सेवा अब बराबर चल रही है।एचआरटीसी के केलांग डिपो ने शुक्रवार से केलांग -उदयपुर रूट चार दिन बाद पुनः चालू कर दिया। जिला मुख्यालय व उप मंडल के बीच शुरू होने से घाटी के लोगो ने राहत महसूस की है।परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों को कहना है कि हालत सामान्य होने पर एक दो दिन के भीतर केलांग -दारचा,केलाग -कुल्लू के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
अब अटल टनल रोहतांग खुलने से लाहौल घाटी के लोगो को लाहौल से कुल्लू की ओर आवाजाही के लिये सर्दी में भी काफी समय तक बस सुविधा मिलती रहेगी ।शुक्रवार को लाहौल में मौसम साफ होते ही एचआरटीसी केलांग डिपो के निरीक्षक चुन्नी लाल के नेतृत्व में केलांग उदयपुर मार्ग का निरीक्षण किया ।इस दौरान एक बस केलांग से उदयपुर ओर दूसरी बस उदयपुर से केलांग की ओर भेजी गई। बस सेवा शुरू होते ही केलांग उदयपुर में फिर से चहल पहल शुरू हो गई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -