
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल में कड़ाके की ठंड में जिला स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जहालमा की वर्षा प्रथम आई है। इस आन लाईन प्रतियोगता में जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रेमजीत ओर जिला परियोजना आधिकारी डाइट सुरेश चंद कटोच उपस्थित रहे। ज़िला परियोजना अधिकारी सुरेश कटोच ने कहा कि कोरोना काल में कला उत्सव का आयोजन कर पाना संभव नहीं था। लेकिन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया है। उत्सव में विभिन्न तरह के 20 कार्यक्रमों में सरकारी विद्यालयों के करीब 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया व इस के अलावा जहालमा से लोकनृत्य में शीतल ,वाद्ययंत्र में उदयपुर के अंश, स्वर संगीत में शांशा के जुचेन दृश्य कला दो में वर्षा,शास्त्रीय संगीत में केलांग के जिगनेश ओर दृश्य कला तृतीय में आयामी में सिसे स्कूल जाह की छात्र श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
लाहौल में कड़ाके की ठंड में जिला स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जहालमा की वर्षा प्रथम आई है। इस आन लाईन प्रतियोगता में जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रेमजीत ओर जिला परियोजना आधिकारी डाइट सुरेश चंद कटोच उपस्थित रहे। ज़िला परियोजना अधिकारी सुरेश कटोच ने कहा कि कोरोना काल में कला उत्सव का आयोजन कर पाना संभव नहीं था। लेकिन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया है।
उत्सव में विभिन्न तरह के 20 कार्यक्रमों में सरकारी विद्यालयों के करीब 110 विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया व इस के अलावा जहालमा से लोकनृत्य में शीतल ,वाद्ययंत्र में उदयपुर के अंश, स्वर संगीत में शांशा के जुचेन दृश्य कला दो में वर्षा,शास्त्रीय संगीत में केलांग के जिगनेश ओर दृश्य कला तृतीय में आयामी में सिसे स्कूल जाह की छात्र श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -