
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल ! मनाली लेह सडक मार्ग 6 महीने बाद बहाल हुआ ! 16050 फीट ऊंचा बारालाचा दर्रा बहाल होते ही लेह लदाख अब मनाली से जुड गया है जिससे वहॉं के लोगों ने राहत की सांस ली है। चीन और पाकिस्तान की सीमा तक सेना के जवानों को अब पहुंचने मे आसानी होगी ! हालांकि बारालाचा दर्रे पर सोमवार सुबह मौसम खराब होने के कारण वाहनो की आवाजाही नही हो पाई और एक दो दिन के भीतर ही वाहनों की आवाजाही सम्भव हो पाएगी। बीआरओ के बीआरटीएफ के कमांडर उमा शंकर ने कहा है कि विकट परिस्थितियों मे भी पिछले साल की अपेक्षा लगभग तीन सप्ताह पहले ही इस सडक को वहाल करने मे सफलता मिली है! टीम के हौंसला बढाने के लिए बीआरओ दीपक परियोजना के चीफ ईजींनियर एमएस बाघी भी बारालाचा पहुंचे।
लाहौल ! मनाली लेह सडक मार्ग 6 महीने बाद बहाल हुआ ! 16050 फीट ऊंचा बारालाचा दर्रा बहाल होते ही लेह लदाख अब मनाली से जुड गया है जिससे वहॉं के लोगों ने राहत की सांस ली है। चीन और पाकिस्तान की सीमा तक सेना के जवानों को अब पहुंचने मे आसानी होगी ! हालांकि बारालाचा दर्रे पर सोमवार सुबह मौसम खराब होने के कारण वाहनो की आवाजाही नही हो पाई और एक दो दिन के भीतर ही वाहनों की आवाजाही सम्भव हो पाएगी। बीआरओ के बीआरटीएफ के कमांडर उमा शंकर ने कहा है कि विकट परिस्थितियों मे भी पिछले साल की अपेक्षा लगभग तीन सप्ताह पहले ही इस सडक को वहाल करने मे सफलता मिली है! टीम के हौंसला बढाने के लिए बीआरओ दीपक परियोजना के चीफ ईजींनियर एमएस बाघी भी बारालाचा पहुंचे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -