
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! ग्राम पंचायत हिमरी की लगभग 2500 की आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली घराटनाला-रीयोग- हिमरी उठाऊं पेय जल योजना पिछले पांच दिनों से बन्द पड़ी है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों को 12 से 15 किलोमीटर दूर जाकर वाहनों से पीने के पानी की ढुलाई करनी पड़ रही है । हिमरी पंचायत के प्रधान जगदीश वर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से पेयजल योजना के पंप खराब चल रहे हैं । इसी महीने लगभग आठ दिन तक पंप खराब होने से पानी की सप्लाई बंद रही। पंप मुरम्मत के बाद शुरु हुई सप्लाई पिछले 5 दिनों से फिर से पंप खराब होने के बाद बंद पड़ी है। स्थानीय स्रोत में भी गर्मी के कारण पानी बहुत कम है। पंचायत के निचले क्षेत्र में रहने वाली लगभग 25% आवादी को इन्ही स्रोतों से पानी की आपूर्ति हो पा रही है मगर क्षेत्र की 75% आबादी उठाउ पेयजल योजना पर निर्भर है जिन्हें पानी के लिए 15 किलोमीटर दूर खड्ड से पिकअप द्वारा पानी लाना पड़ रहा है । जिससे स्थानीय गरीब जनता को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से इस समस्या को सरकार,जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों व जिलाधीश के समक्ष उठाने का आग्रह किया है ताकि बीस वर्ष पुरानी इस योजना के पंपो को बदलने के लिए जरूरी धनराशि व बजट का प्रावधान किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन प्रसाशन से उपरोक्त उठाऊं पेय योजना के दरुस्त होने तक पानी का टैंकर उपलब्ध करवाने तथा विभाग से योजना में जल्द से जल्द नए पंपों को लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब तक योजना का पानी क्षेत्र तक नहीं पहुंचता कब तक विभाग क्षेत्र में लोगों के लिए टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध करवाएं जल शक्ति विभाग उप मंडल गुम्मा के सहायक अभियंता इंजीनियर हरमेश भाटिया ने बताया की 2002 में बनी योजना के एक पंप में मामूली खराबी है जिसकी मुरम्मत के लिए मकैनिक को बुलाया गया है जिसकी मरम्मत जल्द ही कर दी जाएगी । योजना में दूसरा पंप खराब हो चुका है, सरकार की अनुमति के बाद नए पंप लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही नए पंप भी लगाए जाएंगे।
सुन्नी ! ग्राम पंचायत हिमरी की लगभग 2500 की आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली घराटनाला-रीयोग- हिमरी उठाऊं पेय जल योजना पिछले पांच दिनों से बन्द पड़ी है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों को 12 से 15 किलोमीटर दूर जाकर वाहनों से पीने के पानी की ढुलाई करनी पड़ रही है । हिमरी पंचायत के प्रधान जगदीश वर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से पेयजल योजना के पंप खराब चल रहे हैं ।
इसी महीने लगभग आठ दिन तक पंप खराब होने से पानी की सप्लाई बंद रही। पंप मुरम्मत के बाद शुरु हुई सप्लाई पिछले 5 दिनों से फिर से पंप खराब होने के बाद बंद पड़ी है। स्थानीय स्रोत में भी गर्मी के कारण पानी बहुत कम है। पंचायत के निचले क्षेत्र में रहने वाली लगभग 25% आवादी को इन्ही स्रोतों से पानी की आपूर्ति हो पा रही है मगर क्षेत्र की 75% आबादी उठाउ पेयजल योजना पर निर्भर है जिन्हें पानी के लिए 15 किलोमीटर दूर खड्ड से पिकअप द्वारा पानी लाना पड़ रहा है । जिससे स्थानीय गरीब जनता को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह के माध्यम से इस समस्या को सरकार,जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों व जिलाधीश के समक्ष उठाने का आग्रह किया है ताकि बीस वर्ष पुरानी इस योजना के पंपो को बदलने के लिए जरूरी धनराशि व बजट का प्रावधान किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन प्रसाशन से उपरोक्त उठाऊं पेय योजना के दरुस्त होने तक पानी का टैंकर उपलब्ध करवाने तथा विभाग से योजना में जल्द से जल्द नए पंपों को लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब तक योजना का पानी क्षेत्र तक नहीं पहुंचता कब तक विभाग क्षेत्र में लोगों के लिए टैंकरों द्वारा पानी उपलब्ध करवाएं
जल शक्ति विभाग उप मंडल गुम्मा के सहायक अभियंता इंजीनियर हरमेश भाटिया ने बताया की 2002 में बनी योजना के एक पंप में मामूली खराबी है जिसकी मुरम्मत के लिए मकैनिक को बुलाया गया है जिसकी मरम्मत जल्द ही कर दी जाएगी । योजना में दूसरा पंप खराब हो चुका है, सरकार की अनुमति के बाद नए पंप लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही नए पंप भी लगाए जाएंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -