
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! साधारण व आम परिवार की बेटियां भी बडा मुकाम छू सकती है अगर उनको मौका मिले तो। नालागढ़ के निकट छोटे से गांव डाडी कानियां की बेटी ने मेडिकल के क्षेत्र में नाम कमाते हुए अपनी डाक्टरी की डिग्री हासिल की है। रचना चौधरी ने कठिन मेहनत से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल की है। एक किसान और ट्रांसपोर्टर परिवार जिसमें बेटियों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं होता और युवा होते ही उसको शादी के बंधन में बांध दिया जाता है से संबंधित रचना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पीरस्थान के निजी स्कूल से 10वीं पास की वहीं उसके बाद जमा दो की पढ़ाई शिवालिक साइंस स्कूल से पास की। रचना जो कि अपने पिता से बहुत ज्यादा अटैच थी जहां घर के हर कार्य में हाथ बंटाती थी वहीं बिना किसी ट्यूशन के बिना साधनों के पढ़ाई भी जारी रखी । उसके बाद रचना ने जब टेस्ट दिया तो उसका 80 वां रैंक दिया और उसकी सिलेक्शन शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चांदपुर जिला बिलासपुर के लिए हुआ। उसमें उसने साढ़े पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी बीएएमएस की डिग्री हासिल की। रचना ने अपनी यह डिग्री अपने स्व पिता रोशन लाल को समर्पित की है जिनका सपना था कि उनकी बेटी उच्च पद पर जाए और गांव का नाम रोशन करे। डिग्री प्राप्त करने के बाद रचना ने कहा कि वह साधनों के अभाव में इस मुकाम पर पहुंची है लेकिन इसके पीछे उनके स्व पिता की प्रेरणा व भाई का विक्रम सिंह का प्यार है। उन्होंने कहा कि चूंकि डॉक्टरी पेशा एक पवित्र और लोग इस पर भगवान जितना विश्वास करते हैं इसलिए वह जीवन में कभी भी मरीजों से खिलवाड़ नहीं करेंगी और न ही कभी रिश्वत लेगी। गौरतलब है कि कोविड से एक महीना पहले रचना के पिता का साया सिर से उठ गया और उसको बुरी तरह तोड दिया फिर भी इस बेटी ने जहां अपने को संभाला और पढ़ाई को जारी रखा। कोविड के दौरान कुछ समय रचना ने अपनी पढ़ाई घर से आनलाईन पूरी की और बाकी समय रोगियों की सेवा में लगाया और अपना खर्चा भी उठाया। इस विषय में खुशी जाहिर करते हुए रचना के भाई विक्रम सिंह ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है और उनको अपने पंखों से उड़ान भरने देना चाहिए तभी बेटी है अनमोल का नारा सार्थक हो सकता है। उन्होने बताया कि उनका सपना है कि उनकी बहन अब मास्टर डिग्री एमडी करे जिसके लिए वह जी जान लगा देंगे। भाई ने कहा कि हमारे परिवार का 30-35 साल से ट्रकों का व्यवसाय रहा है और मैं खुद भी ट्रक चलाता हूं लेकिन यह देखा जाता है कि चूंकि हम महीना महीना बाहर रहते हैं और यह धारणा है कि हमारे बच्चे कुछ बड़ा नहीं कर सकते लेकिन अब यह धारणा भी रचना की मेहनत से टूट गई है। मेरा यही कहना कि बेटियां समाज का प्रमुख अंग है और उनको उनके लक्ष्य हासिल करने में समय दीजिए तो जरूर कुछ बड़ा कर सकती है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 09 जनवरी [ पंकज गोल्डी ] ! साधारण व आम परिवार की बेटियां भी बडा मुकाम छू सकती है अगर उनको मौका मिले तो। नालागढ़ के निकट छोटे से गांव डाडी कानियां की बेटी ने मेडिकल के क्षेत्र में नाम कमाते हुए अपनी डाक्टरी की डिग्री हासिल की है। रचना चौधरी ने कठिन मेहनत से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी की डिग्री हासिल की है।
एक किसान और ट्रांसपोर्टर परिवार जिसमें बेटियों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं होता और युवा होते ही उसको शादी के बंधन में बांध दिया जाता है से संबंधित रचना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पीरस्थान के निजी स्कूल से 10वीं पास की वहीं उसके बाद जमा दो की पढ़ाई शिवालिक साइंस स्कूल से पास की। रचना जो कि अपने पिता से बहुत ज्यादा अटैच थी जहां घर के हर कार्य में हाथ बंटाती थी वहीं बिना किसी ट्यूशन के बिना साधनों के पढ़ाई भी जारी रखी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उसके बाद रचना ने जब टेस्ट दिया तो उसका 80 वां रैंक दिया और उसकी सिलेक्शन शिवा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज चांदपुर जिला बिलासपुर के लिए हुआ। उसमें उसने साढ़े पांच साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी बीएएमएस की डिग्री हासिल की। रचना ने अपनी यह डिग्री अपने स्व पिता रोशन लाल को समर्पित की है जिनका सपना था कि उनकी बेटी उच्च पद पर जाए और गांव का नाम रोशन करे।
डिग्री प्राप्त करने के बाद रचना ने कहा कि वह साधनों के अभाव में इस मुकाम पर पहुंची है लेकिन इसके पीछे उनके स्व पिता की प्रेरणा व भाई का विक्रम सिंह का प्यार है। उन्होंने कहा कि चूंकि डॉक्टरी पेशा एक पवित्र और लोग इस पर भगवान जितना विश्वास करते हैं इसलिए वह जीवन में कभी भी मरीजों से खिलवाड़ नहीं करेंगी और न ही कभी रिश्वत लेगी। गौरतलब है कि कोविड से एक महीना पहले रचना के पिता का साया सिर से उठ गया और उसको बुरी तरह तोड दिया फिर भी इस बेटी ने जहां अपने को संभाला और पढ़ाई को जारी रखा। कोविड के दौरान कुछ समय रचना ने अपनी पढ़ाई घर से आनलाईन पूरी की और बाकी समय रोगियों की सेवा में लगाया और अपना खर्चा भी उठाया।
इस विषय में खुशी जाहिर करते हुए रचना के भाई विक्रम सिंह ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है और उनको अपने पंखों से उड़ान भरने देना चाहिए तभी बेटी है अनमोल का नारा सार्थक हो सकता है। उन्होने बताया कि उनका सपना है कि उनकी बहन अब मास्टर डिग्री एमडी करे जिसके लिए वह जी जान लगा देंगे।
भाई ने कहा कि हमारे परिवार का 30-35 साल से ट्रकों का व्यवसाय रहा है और मैं खुद भी ट्रक चलाता हूं लेकिन यह देखा जाता है कि चूंकि हम महीना महीना बाहर रहते हैं और यह धारणा है कि हमारे बच्चे कुछ बड़ा नहीं कर सकते लेकिन अब यह धारणा भी रचना की मेहनत से टूट गई है। मेरा यही कहना कि बेटियां समाज का प्रमुख अंग है और उनको उनके लक्ष्य हासिल करने में समय दीजिए तो जरूर कुछ बड़ा कर सकती है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -