
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 31 दिंसबर [ पंकज गोल्डी ] ! सरस्वती विद्या मंदिर गुल्लरवाला के छात्रों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया। इस दौरान छठी, सातवीं और आठवीं के छात्रों को दून विस के पहाड़ी क्षेत्र मलगण में ले जाया गया और वहां जाकर छात्रों में जहां विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा छात्रों ने अलग अलग सदन बनाकर जंगलों से लकड़ियां एकत्रित करके स्वयं अपना व अध्यापकों का भोजन पकाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू पटियाल ने बताया कि यहां पर 6 हाऊस बनाकर छात्रों ने स्वयं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के भोजन बनाए और आपस में वितरित किए। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप मोहन व उपाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सचेदवा ने कहा कि बद्दी शहर के निकट ही साई गांव के निकट अनेकों ऐसी वादियां है जो कि पर्यटक से अछूती है लेकिन यहां की सुदंरता शिमला व मनाली से कम नहीं है। आज छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत एक नए धार्मिक स्थल मलगण माता साथ वाले पहाड़ को ले जाया गया जहां सबका अनुभव अविस्मरणीय रहा। इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे प्रवासी लोगों से संबंधित है जिनके माता पिता उद्योगों में काम करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू पटियाल के अलावा समिति के अध्यक्ष प्रताप मोहन उपाध्यक्ष डॉ संदीप सचदेवा सदस्य प्रताप भारद्वाज, साक्षी, परविंदर, लक्ष्य राणा, हरसिमरत व अध्यापक उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 31 दिंसबर [ पंकज गोल्डी ] ! सरस्वती विद्या मंदिर गुल्लरवाला के छात्रों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया। इस दौरान छठी, सातवीं और आठवीं के छात्रों को दून विस के पहाड़ी क्षेत्र मलगण में ले जाया गया और वहां जाकर छात्रों में जहां विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा छात्रों ने अलग अलग सदन बनाकर जंगलों से लकड़ियां एकत्रित करके स्वयं अपना व अध्यापकों का भोजन पकाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू पटियाल ने बताया कि यहां पर 6 हाऊस बनाकर छात्रों ने स्वयं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के भोजन बनाए और आपस में वितरित किए। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रताप मोहन व उपाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सचेदवा ने कहा कि बद्दी शहर के निकट ही साई गांव के निकट अनेकों ऐसी वादियां है जो कि पर्यटक से अछूती है लेकिन यहां की सुदंरता शिमला व मनाली से कम नहीं है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आज छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत एक नए धार्मिक स्थल मलगण माता साथ वाले पहाड़ को ले जाया गया जहां सबका अनुभव अविस्मरणीय रहा। इस विद्यालय में अधिकांश बच्चे प्रवासी लोगों से संबंधित है जिनके माता पिता उद्योगों में काम करते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू पटियाल के अलावा समिति के अध्यक्ष प्रताप मोहन उपाध्यक्ष डॉ संदीप सचदेवा सदस्य प्रताप भारद्वाज, साक्षी, परविंदर, लक्ष्य राणा, हरसिमरत व अध्यापक उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -