
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 सितंबर [ शिवानी ] ! जनहित चम्बा संगठन द्वारा प्राकृतिक आपदा में हुई त्रासदी के लिए उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि एनएच 154 ए मुगला चम्बा एनएच के पानी की निकासी की नाली, भारी बारिश ओर सीवरेज का गन्दा पानी, कन्वर्ट कर के प्राईवेट भुमि रिहायशी इलाकों की तरफ कर दिया गया है। नतीजन 2 सितंबर को हुई प्रलयंकारी भारी बारिश की बजह से एनएच कन्वर्ट के माध्यम से लोअर मुगला के रिहायशी इलाकों मकानों, और खेत खलिहानो में पानी आने की वजह से वहां पर भारी क्षति हुई है। शमशान घाट तक का रास्ता भी तबाह हो चुका है। 5 परिवार शिफट किये जा चुके हैं। इसलिए एनएच कन्वर्ट 154 ए शीघ्र बन्द करने की उन्होंने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है। साथ ही मांग की गई कि उपलब्ध घरों के पास बचे रास्ते को क'करीट से पक्का किया जाए। भूस्खलन क्षेत्र मे शॉर्ट सर्किट सप्रै किया जाए। अन्यथा जानमाल को भारी खतरा है। 20 बीघे कृषि भूमि बजर बन रही है। उन्होंने विनम्र निवेदन किया है कि उक्त विषय पर 24 जून को भी त्रासदी सम्भावना के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था। यदि तत्पर कार्यवाई होती तो आपदा से बचा जा सकता था। 4 अगस्त को भी एसडीएम एचपी की मैल का प्रशासन ने सज्ञान नही लिया। लोअर मुगला में तबाही तो हो चुकी है अभी लोगो को राहत देकर उनके आशियाने को सुरक्षा दी जा सकती है। उपलब्ध सुचना के अनुसार एनएच चम्बा कन्वर्ट बन्द करने पर सहमति दे चुका है। इस पर शीघ्र काम किया जाये। लोगों के रास्ते के लिए आपदा के तहत आर्थिक सहायता दी जाये। पैदल शमशान घाट राशते की शॉर्ट क'करीट सप्रै किया जाए। जो परिवार किराये पर है उन्हें सहायता दी जाए।
चम्बा , 19 सितंबर [ शिवानी ] ! जनहित चम्बा संगठन द्वारा प्राकृतिक आपदा में हुई त्रासदी के लिए उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने बताया कि एनएच 154 ए मुगला चम्बा एनएच के पानी की निकासी की नाली, भारी बारिश ओर सीवरेज का गन्दा पानी, कन्वर्ट कर के प्राईवेट भुमि रिहायशी इलाकों की तरफ कर दिया गया है।
नतीजन 2 सितंबर को हुई प्रलयंकारी भारी बारिश की बजह से एनएच कन्वर्ट के माध्यम से लोअर मुगला के रिहायशी इलाकों मकानों, और खेत खलिहानो में पानी आने की वजह से वहां पर भारी क्षति हुई है। शमशान घाट तक का रास्ता भी तबाह हो चुका है। 5 परिवार शिफट किये जा चुके हैं। इसलिए एनएच कन्वर्ट 154 ए शीघ्र बन्द करने की उन्होंने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
साथ ही मांग की गई कि उपलब्ध घरों के पास बचे रास्ते को क'करीट से पक्का किया जाए। भूस्खलन क्षेत्र मे शॉर्ट सर्किट सप्रै किया जाए। अन्यथा जानमाल को भारी खतरा है। 20 बीघे कृषि भूमि बजर बन रही है।
उन्होंने विनम्र निवेदन किया है कि उक्त विषय पर 24 जून को भी त्रासदी सम्भावना के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था। यदि तत्पर कार्यवाई होती तो आपदा से बचा जा सकता था।
4 अगस्त को भी एसडीएम एचपी की मैल का प्रशासन ने सज्ञान नही लिया। लोअर मुगला में तबाही तो हो चुकी है अभी लोगो को राहत देकर उनके आशियाने को सुरक्षा दी जा सकती है। उपलब्ध सुचना के अनुसार एनएच चम्बा कन्वर्ट बन्द करने पर सहमति दे चुका है।
इस पर शीघ्र काम किया जाये। लोगों के रास्ते के लिए आपदा के तहत आर्थिक सहायता दी जाये। पैदल शमशान घाट राशते की शॉर्ट क'करीट सप्रै किया जाए। जो परिवार किराये पर है उन्हें सहायता दी जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -