
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 26 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! राजकीय प्राथमिक पाठशाला झाड़माजरी में बद्दी और राजस्थान की फार्मा ग्रुप कंपनी समाईलेक्ष ग्रुप द्वारा 750 विद्यार्थियों को गरम वस्त्र भेंट किए गए। ग्रुप की डायरेक्टर मुक्ता गोयल ने स्कूल में जाकर विधार्थियो को यह वस्त्र बांटे और मौके पर ही स्कूल के लिए अन्य दो बढ़े बर्तन पतीले जिन में स्कूल के 1209 बच्चो के लिए दोपहर का भोजन बनाने में आसानी हो वह भी देने की घोषणा की। जो कि सोमवार को स्कूल में पहुंच जायेगे। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को भी स्कूल में जांचा तथा उन्हें क्रमबद्ध योजना से पूरा करने का आश्वासन दिया। स्कूल की मुख्यद्यापिका नीलम कुमारी ने कंपनी का आभार जताते हुए बताया कि कंपनी हर साल सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले गर्म वस्त्र प्रदान करते है। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं का भी कंपनी से समय समय पर हल किया है। नीलम कुमारी ने बताया कि स्कूल में 1209विद्यार्थी पांच कलासो में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।और भवन के अभाव के साथ साथ यहां पर कुल 6 अध्यापक है। विभाग से यहां पर और अध्यापक नियुक्त करने की मांग की।इस अवसर पर बालमोहन शर्मा, गौरव,सुनील,सी एच टी नीलम कुमारी,रमन लता,गुरदीप सिंह,शारदा शर्मा,शशि कुमार,ज्योति बाला,सुरेश और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 26 नवंबर [ पंकज गोल्डी ] ! राजकीय प्राथमिक पाठशाला झाड़माजरी में बद्दी और राजस्थान की फार्मा ग्रुप कंपनी समाईलेक्ष ग्रुप द्वारा 750 विद्यार्थियों को गरम वस्त्र भेंट किए गए। ग्रुप की डायरेक्टर मुक्ता गोयल ने स्कूल में जाकर विधार्थियो को यह वस्त्र बांटे और मौके पर ही स्कूल के लिए अन्य दो बढ़े बर्तन पतीले जिन में स्कूल के 1209 बच्चो के लिए दोपहर का भोजन बनाने में आसानी हो वह भी देने की घोषणा की। जो कि सोमवार को स्कूल में पहुंच जायेगे।
इसके अलावा अन्य कई समस्याओं को भी स्कूल में जांचा तथा उन्हें क्रमबद्ध योजना से पूरा करने का आश्वासन दिया। स्कूल की मुख्यद्यापिका नीलम कुमारी ने कंपनी का आभार जताते हुए बताया कि कंपनी हर साल सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले गर्म वस्त्र प्रदान करते है। इसके अलावा अन्य कई समस्याओं का भी कंपनी से समय समय पर हल किया है। नीलम कुमारी ने बताया कि स्कूल में 1209विद्यार्थी पांच कलासो में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।और भवन के अभाव के साथ साथ यहां पर कुल 6 अध्यापक है। विभाग से यहां पर और अध्यापक नियुक्त करने की मांग की।इस अवसर पर बालमोहन शर्मा, गौरव,सुनील,सी एच टी नीलम कुमारी,रमन लता,गुरदीप सिंह,शारदा शर्मा,शशि कुमार,ज्योति बाला,सुरेश और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -