
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! स्माइलेक्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज जयपुर बीबीएन द्वारा झाड़माजरी के बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आयोजित रक्तदान शिविर में पचास कामगारों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के डिप्टी ड्रग्स कन्ट्रोलर अरविंद कुकरेती ने किया। उन्होंने इसे एक पुनीत कार्य की संज्ञा देते हुए अपने पहली बार रक्तदान करने के अनुभव सांझा किये।तथा कहा कि रक्त भी एक औषधि है जो मनुष्य के काम आता है।और इसके प्रति समाज को और जागरूक होने की आवश्यकता है। समारोह की अध्यक्षता स्माइलेक्स ग्रुप के चेयरमैन एमबी गोयल ने की। उन्होंने कहा कि ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेवारी के तहत हर वर्ष शिविर का आयोजन करता है। और अपने कामगारों को प्रोत्साहित कर उन्हें सम्मानित भी करता है।हमारा भरपूर प्रयास है कि समाज मे हम भी रक्त का अधिक से अधिक सहयोग कर सके। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने डॉ रोहली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर, हिल व्यू रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एम पी टन्डन, चेयरमैन एमबी गोयल, विभोर गोयल,डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुकरेती,मुक्ता गोयल,सुरेश गुप्ता,वीरेंदर गोयल,बालमोहन शर्मा,मोहिनी चंदेल,राजकुमार,पीसीपी सिंह,विजय यादव,गौरव,हिमानी,विनोद,अशोक, पवन अत्रि,रीटा, उपदेश यादव,आनंद शर्मा,अजय कुमार व अन्य उपस्थित थे। बॉक्स इन्होंने किया रक्त दान। रमेश राय, राजू बिष्णु वर्मा,राजू,रविकांत,निशांत ठाकुर,अनूप कुमार,विजय कुमार अग्रवाल, विवेक सेठी,सन्नी कुमार,दीपक,मुकेश कुमार,वी के गोयल,पवन अत्रि,विकास यादव,पंकज कुमार,बेअंत कुमार,विनीत सिंह,प्रभात राणा,मनोज कुमार,भूपेंद्र सिंह,राम बाबू यादव,ज्योति प्रकाश,सोहन लाल प्रजापति,अजय शर्मा,राम लाल पाल,योगेश वर्मा,गुज्जन कुमार,सरूप कुमार,शिवम राजपूत,दीप चंद वर्मा,बालमोहन शर्मा,मनीष,राज कुमार यादव,उपदेश यादव,अवतार सिंह,विनोद कुमार,सतबीर सिंह,शशिपाल,गुरध्यान सिंह,मनोज कुमार,नित्य,आकाश,मनीष शर्मा,सुनील कुमार,वेद प्रकाश,सुरेश चोपड़ा,मयूर,गौरव सूद शामिल थे ।
बददी ! स्माइलेक्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज जयपुर बीबीएन द्वारा झाड़माजरी के बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आयोजित रक्तदान शिविर में पचास कामगारों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के डिप्टी ड्रग्स कन्ट्रोलर अरविंद कुकरेती ने किया। उन्होंने इसे एक पुनीत कार्य की संज्ञा देते हुए अपने पहली बार रक्तदान करने के अनुभव सांझा किये।तथा कहा कि रक्त भी एक औषधि है जो मनुष्य के काम आता है।और इसके प्रति समाज को और जागरूक होने की आवश्यकता है। समारोह की अध्यक्षता स्माइलेक्स ग्रुप के चेयरमैन एमबी गोयल ने की। उन्होंने कहा कि ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेवारी के तहत हर वर्ष शिविर का आयोजन करता है। और अपने कामगारों को प्रोत्साहित कर उन्हें सम्मानित भी करता है।हमारा भरपूर प्रयास है कि समाज मे हम भी रक्त का अधिक से अधिक सहयोग कर सके। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने डॉ रोहली अग्रवाल के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर, हिल व्यू रेसिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एम पी टन्डन, चेयरमैन एमबी गोयल, विभोर गोयल,डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुकरेती,मुक्ता गोयल,सुरेश गुप्ता,वीरेंदर गोयल,बालमोहन शर्मा,मोहिनी चंदेल,राजकुमार,पीसीपी सिंह,विजय यादव,गौरव,हिमानी,विनोद,अशोक, पवन अत्रि,रीटा, उपदेश यादव,आनंद शर्मा,अजय कुमार व अन्य उपस्थित थे। बॉक्स इन्होंने किया रक्त दान। रमेश राय, राजू बिष्णु वर्मा,राजू,रविकांत,निशांत ठाकुर,अनूप कुमार,विजय कुमार अग्रवाल, विवेक सेठी,सन्नी कुमार,दीपक,मुकेश कुमार,वी के गोयल,पवन अत्रि,विकास यादव,पंकज कुमार,बेअंत कुमार,विनीत सिंह,प्रभात राणा,मनोज कुमार,भूपेंद्र सिंह,राम बाबू यादव,ज्योति प्रकाश,सोहन लाल प्रजापति,अजय शर्मा,राम लाल पाल,योगेश वर्मा,गुज्जन कुमार,सरूप कुमार,शिवम राजपूत,दीप चंद वर्मा,बालमोहन शर्मा,मनीष,राज कुमार यादव,उपदेश यादव,अवतार सिंह,विनोद कुमार,सतबीर सिंह,शशिपाल,गुरध्यान सिंह,मनोज कुमार,नित्य,आकाश,मनीष शर्मा,सुनील कुमार,वेद प्रकाश,सुरेश चोपड़ा,मयूर,गौरव सूद शामिल थे ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -