- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 07 मई [ विशाल सूद ] ! ऑपरेशन अभ्यास को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सिविल डिफेंस को लेकर युद्ध जैसी स्थिति में सभी जरूरी सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। सिविल डिफेन्स को लेकर बताया गया कि युद्ध जैसी स्थिति के लिए सभी प्रधान और पार्षद वार्डन होंगे। इसके अतिरिक्त, इस अभ्यास में सिविल डिफेंस के लगभग 60 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो लोगों को जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज सायं 4 बजे उपायुक्त कार्यालय और संजौली पार्किंग स्थल में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। 4 बजे सायरन बजेगा और 10 मिनट की मॉक ड्रिल आरंभ होगी और उसके बाद फिर से सायरन बजेगा, जिसके बाद मॉक ड्रिल का समापन होगा। यह केवल अभ्यास है युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उठाए जाने वाले जरूरी क़दमों की जानकारी के लिए इसलिए सभी लोग धैर्य बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा तथा सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने बताया कि आज सायं 7:20 से लेकर 7:30 तक पूरे शिमला शहर में ब्लैकआउट रहेगा और इस दौरान सभी लाइट बंद रहेंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस दौरान अपने घरों में रहे और सड़क पर चल रहे वाहन को एक किनारे रोक कर लाइट बंद कर दें। उन्होंने लोगों से इस अभ्यास में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। बैठक में आने वाले दिनों के लिए सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश। इस दौरान बताया गया कि जिला में सभी आवश्यक वस्तुएं उचित मात्रा में उपलब्ध हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पास जिला में 1 महीने का राशन, उचित मात्रा में पेट्रोल और डीजल तथा गैस सिलिंडर उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने विभाग को प्रति दिन राशन और अन्य वस्तुओं की मॉनिटरिंग करने और एक माह का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये की कहीं भी किसी प्रकार की कालाबाजारी और जमाखोरी की स्थिति न हो। उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दवाइयों का उचित स्टॉक रखने और आपदा की स्थिति के लिए एक कोर टीम का गठन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ तथा ब्लड बैंक स्टोरेज की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग को ऐसी स्थिति में यातायात सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति के लिए सभी को बसें तैयार रखें। अनुपम कश्यप ने लोक निर्माण विभाग को जिला में ऐसी इमारतों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, जिनमें आपदा के दौरान लोगों को रखा जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभाग को मजदूर और मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को सभी डिफेन्स रोड्स को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने जल शक्ति विभाग को पानी के स्त्रोत और टैंक की सुरक्षा जांचने तथा सभी फायर हाइड्रेंट को सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को बैकअप के विकल्प तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और हर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आने वाले दिनों में और सजग हो कर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी अधिकारी आपस में बेहतर संचार बनाकर कार्य करें और हर एक फ़ोन कॉल को उठाना सुनिश्चित करें क्योंकि कभी भी कोई आपातकालीन स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र हित का मामला है इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।
शिमला , 07 मई [ विशाल सूद ] ! ऑपरेशन अभ्यास को लेकर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सिविल डिफेंस को लेकर युद्ध जैसी स्थिति में सभी जरूरी सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
सिविल डिफेन्स को लेकर बताया गया कि युद्ध जैसी स्थिति के लिए सभी प्रधान और पार्षद वार्डन होंगे। इसके अतिरिक्त, इस अभ्यास में सिविल डिफेंस के लगभग 60 स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो लोगों को जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज सायं 4 बजे उपायुक्त कार्यालय और संजौली पार्किंग स्थल में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
4 बजे सायरन बजेगा और 10 मिनट की मॉक ड्रिल आरंभ होगी और उसके बाद फिर से सायरन बजेगा, जिसके बाद मॉक ड्रिल का समापन होगा। यह केवल अभ्यास है युद्ध जैसी स्थिति के दौरान उठाए जाने वाले जरूरी क़दमों की जानकारी के लिए इसलिए सभी लोग धैर्य बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा तथा सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि आज सायं 7:20 से लेकर 7:30 तक पूरे शिमला शहर में ब्लैकआउट रहेगा और इस दौरान सभी लाइट बंद रहेंगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस दौरान अपने घरों में रहे और सड़क पर चल रहे वाहन को एक किनारे रोक कर लाइट बंद कर दें। उन्होंने लोगों से इस अभ्यास में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में आने वाले दिनों के लिए सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश। इस दौरान बताया गया कि जिला में सभी आवश्यक वस्तुएं उचित मात्रा में उपलब्ध हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पास जिला में 1 महीने का राशन, उचित मात्रा में पेट्रोल और डीजल तथा गैस सिलिंडर उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने विभाग को प्रति दिन राशन और अन्य वस्तुओं की मॉनिटरिंग करने और एक माह का स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये की कहीं भी किसी प्रकार की कालाबाजारी और जमाखोरी की स्थिति न हो।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दवाइयों का उचित स्टॉक रखने और आपदा की स्थिति के लिए एक कोर टीम का गठन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ तथा ब्लड बैंक स्टोरेज की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग को ऐसी स्थिति में यातायात सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति के लिए सभी को बसें तैयार रखें।
अनुपम कश्यप ने लोक निर्माण विभाग को जिला में ऐसी इमारतों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए, जिनमें आपदा के दौरान लोगों को रखा जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभाग को मजदूर और मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को सभी डिफेन्स रोड्स को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने जल शक्ति विभाग को पानी के स्त्रोत और टैंक की सुरक्षा जांचने तथा सभी फायर हाइड्रेंट को सुचारू करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, विद्युत विभाग को बैकअप के विकल्प तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और हर आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को आने वाले दिनों में और सजग हो कर कार्य करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी अधिकारी आपस में बेहतर संचार बनाकर कार्य करें और हर एक फ़ोन कॉल को उठाना सुनिश्चित करें क्योंकि कभी भी कोई आपातकालीन स्थिति हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र हित का मामला है इसलिए सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -