
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत गाँव दधोल खुर्द की श्रुति का हाथ घास काटने की मशीन में आने से कट गया आज सुबह श्रुति पशुओं के लिए घास लेकर लौटी और प्रतिदिन की भांति पशुओं के लिए मशीन चला कर चारा तैयार करने लगी अचानक ध्यान भटकने के कारण उसका हाथ मशीन में चला गया । उसकी चिल्लाने की आवाज से उसके ताया व् बहन दौड़े और मशीन को बंद किया । लेकिन तब तक उसका कलाई तक हाथ मशीन में बुरी तरह कट चुका था बड़ी मुश्किल से मशीन को खोल कर हाथ निकाला गया तथा श्रुति के ताया उसको घुमारवीं अस्पताल ले गए जहाँ पर कलाई तक हाथ को निकाल दिया गया श्रुति आई आर डी पी परिवार से संबंध रखती है श्रुति के पिता जयगोपाल की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है माता भी इन्हे छोड़कर बहुत पहले छोड़ कर चली गई है वह अपनी दादी व् ताया के साथ रहती है । श्रुति बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है। पंचायत समिति सदस्य बलवंत कमल ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने सरकार से मांग की इसे सरकार से उचित सहायता मिलनी चाहिए ।
बिलासपुर ! घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत गाँव दधोल खुर्द की श्रुति का हाथ घास काटने की मशीन में आने से कट गया आज सुबह श्रुति पशुओं के लिए घास लेकर लौटी और प्रतिदिन की भांति पशुओं के लिए मशीन चला कर चारा तैयार करने लगी अचानक ध्यान भटकने के कारण उसका हाथ मशीन में चला गया । उसकी चिल्लाने की आवाज से उसके ताया व् बहन दौड़े और मशीन को बंद किया ।
लेकिन तब तक उसका कलाई तक हाथ मशीन में बुरी तरह कट चुका था बड़ी मुश्किल से मशीन को खोल कर हाथ निकाला गया तथा श्रुति के ताया उसको घुमारवीं अस्पताल ले गए जहाँ पर कलाई तक हाथ को निकाल दिया गया श्रुति आई आर डी पी परिवार से संबंध रखती है श्रुति के पिता जयगोपाल की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है माता भी इन्हे छोड़कर बहुत पहले छोड़ कर चली गई है वह अपनी दादी व् ताया के साथ रहती है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
श्रुति बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है। पंचायत समिति सदस्य बलवंत कमल ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने सरकार से मांग की इसे सरकार से उचित सहायता मिलनी चाहिए ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -