
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चंबा में 16वें दिन कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया। मुंबई से चंबा पहुंचा 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक सामरा पंचायत का रहने वाला है। जिसे अब बालू में भर्ती करवाया जाएगा। युवक को सरोल क्वारंटाइन केंद्र में कवारंटाइन किया गया। बीते 22 मई को कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल टांडा भेजा गया था। जिसकी रिर्पोट स्वास्थ्स विभाग चंबा के पास पहुंची है। जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया है। बीते पांच दिन पूर्व ही युवक मुंबई से चंबा पहुंचा था। चंबा में अब कोरोना संक्रमित केस तीन हो गए। इससे पूर्व एक महिला व उसकी दो वर्ष की बेटी कोरोना संक्रमित है। जिनका उपचार बालू में चल रहा है। कोरोना जांच के लिए भेजे गए 233 में 231 की सैंपल की रिर्पोट नेगेटिव आई है जबकि एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। बाकि सैंपल नेगेटिव आने से लोगाें ने राहत की सांस ली है। वहीं चंबा में शनिवार देर शाम को 368 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिर्पोट सोमवार तक आ जाएगी। 368 में पुखरी से 98, तीसा 63, चूड़ी 43, समोट में सबसे अधिक 169 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। चंबा से एक दिन में अब तक रिकार्ड 368 सैंपल भेजे गए हैं। एक दिन में जांच के लिए इतने सैंपल पहले नहीं भेजे गए।
चम्बा ! चंबा में 16वें दिन कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया। मुंबई से चंबा पहुंचा 30 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक सामरा पंचायत का रहने वाला है। जिसे अब बालू में भर्ती करवाया जाएगा। युवक को सरोल क्वारंटाइन केंद्र में कवारंटाइन किया गया। बीते 22 मई को कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल टांडा भेजा गया था। जिसकी रिर्पोट स्वास्थ्स विभाग चंबा के पास पहुंची है। जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया है। बीते पांच दिन पूर्व ही युवक मुंबई से चंबा पहुंचा था।
चंबा में अब कोरोना संक्रमित केस तीन हो गए। इससे पूर्व एक महिला व उसकी दो वर्ष की बेटी कोरोना संक्रमित है। जिनका उपचार बालू में चल रहा है। कोरोना जांच के लिए भेजे गए 233 में 231 की सैंपल की रिर्पोट नेगेटिव आई है जबकि एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। बाकि सैंपल नेगेटिव आने से लोगाें ने राहत की सांस ली है। वहीं चंबा में शनिवार देर शाम को 368 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिर्पोट सोमवार तक आ जाएगी। 368 में पुखरी से 98, तीसा 63, चूड़ी 43, समोट में सबसे अधिक 169 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। चंबा से एक दिन में अब तक रिकार्ड 368 सैंपल भेजे गए हैं। एक दिन में जांच के लिए इतने सैंपल पहले नहीं भेजे गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -