
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 06 दिसंबर [ शिवानी ] ! जिला की प्रमुख मांगों, समस्याओं व मुद्दों के समाधान के लिए जनमत निर्माण अभियान भाग-दो का सोमवार को जिला मुख्यालय में आगाज हुआ। जिला मुख्यालय में इस अभियान को लेकर विभिन्न संस्थाओं सहित आम लोगों में खासी उत्सुकता दिखी। अभियान के तहत चम्बा री-डिस्कवर, नाट आन मैप, चंबा वैली, आर्ट आफ लिविंग, एजुकेशन सोसायटी, प्रेरणा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा प्रबुद्ध नागरिकों सहित आम लोगों ने चंबा की प्रमुख समस्याओं, मांगों तथा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही जनमत निर्माण अभियान को लेकर आगामी रणनीति भी बनाई गई। जिला मुख्यालय से शुरु हुआ यह अभियान आगामी दिनों में गांव-गांव तक पहुंचेगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर की मुख्य समस्याओं व मांगों को जाना जाएगा। इनके हल के लिए हस्ताक्षर अभियान भी लगातार जारी रहेगा। लोगों की ओर से समस्याओं के समाधान के लिए जमकर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान जनमत निर्माण अभियान चलाने वाली संस्थाओं की ओर से लोगों के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठकों के जरिये लोगों की जुबानी उनकी समस्याओं के बारे में पता चलेगा। जब यह अभियान जिलाभर में संपन्न हो जाएगा तो एक बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाभर में लोगों की ओर से उजागर की गई समस्याओं, मांगों व मुद्दों का संग्रह किया जाएगा, जिसके बाद समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को पीपुल चार्टर सौंपा जाएगा। जनमत संग्रह से जुड़ी संस्थाओं व बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि जिला चंबा आकांक्षी जिला की श्रेणी में आता है। यहां पर आज भी लोगों को सड़क, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक जिला को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर नहीं निकाला जा सकता। इसलिए इस जिला को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ सभी समस्याओं को रखते हुए इन्हें हल करवाने की मांग रखी जाएगी। इससे पांच वर्ष पूर्व नई सरकार बनने से पहले जनमत निर्माण अभियान भाग-एक चला था। इस अवसर पर डा. शिवदयाल,मनुज शर्मा डा. मोहिंद्र सलारिया, कपिल शर्मा, विपिन कश्यप, सूरज प्रकाश, दीपक भाटिया, नितिज्ञ प्लाह, डा. संजीव, रतन चंद, शिल्पा शर्मा, विजय कुमार, बोध राज, विरेंदर सिंह, भुवन्यु शर्मा, भार्गव शर्मा, अमित कुमार, विपन कुमार, संजीव कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज कुमार, योगेंदर पाल, नितीश कुमार, अविनाश भारद्वाज, अंजली ठाकुर, मीनू शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 06 दिसंबर [ शिवानी ] ! जिला की प्रमुख मांगों, समस्याओं व मुद्दों के समाधान के लिए जनमत निर्माण अभियान भाग-दो का सोमवार को जिला मुख्यालय में आगाज हुआ। जिला मुख्यालय में इस अभियान को लेकर विभिन्न संस्थाओं सहित आम लोगों में खासी उत्सुकता दिखी।
अभियान के तहत चम्बा री-डिस्कवर, नाट आन मैप, चंबा वैली, आर्ट आफ लिविंग, एजुकेशन सोसायटी, प्रेरणा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा प्रबुद्ध नागरिकों सहित आम लोगों ने चंबा की प्रमुख समस्याओं, मांगों तथा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही जनमत निर्माण अभियान को लेकर आगामी रणनीति भी बनाई गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिला मुख्यालय से शुरु हुआ यह अभियान आगामी दिनों में गांव-गांव तक पहुंचेगा। शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर की मुख्य समस्याओं व मांगों को जाना जाएगा। इनके हल के लिए हस्ताक्षर अभियान भी लगातार जारी रहेगा। लोगों की ओर से समस्याओं के समाधान के लिए जमकर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान जनमत निर्माण अभियान चलाने वाली संस्थाओं की ओर से लोगों के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठकों के जरिये लोगों की जुबानी उनकी समस्याओं के बारे में पता चलेगा।
जब यह अभियान जिलाभर में संपन्न हो जाएगा तो एक बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाभर में लोगों की ओर से उजागर की गई समस्याओं, मांगों व मुद्दों का संग्रह किया जाएगा, जिसके बाद समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को पीपुल चार्टर सौंपा जाएगा। जनमत संग्रह से जुड़ी संस्थाओं व बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि जिला चंबा आकांक्षी जिला की श्रेणी में आता है।
यहां पर आज भी लोगों को सड़क, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई स्थानों पर तो मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक जिला को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर नहीं निकाला जा सकता। इसलिए इस जिला को आकांक्षी जिला की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए सरकार के समक्ष प्रमुखता के साथ सभी समस्याओं को रखते हुए इन्हें हल करवाने की मांग रखी जाएगी। इससे पांच वर्ष पूर्व नई सरकार बनने से पहले जनमत निर्माण अभियान भाग-एक चला था।
इस अवसर पर डा. शिवदयाल,मनुज शर्मा डा. मोहिंद्र सलारिया, कपिल शर्मा, विपिन कश्यप, सूरज प्रकाश, दीपक भाटिया, नितिज्ञ प्लाह, डा. संजीव, रतन चंद, शिल्पा शर्मा, विजय कुमार, बोध राज, विरेंदर सिंह, भुवन्यु शर्मा, भार्गव शर्मा, अमित कुमार, विपन कुमार, संजीव कुमार, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज कुमार, योगेंदर पाल, नितीश कुमार, अविनाश भारद्वाज, अंजली ठाकुर, मीनू शर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -