
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,08 दिसंबर ! जिला चम्बा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी के तुहीं गांव निवासी एवं कोच मिथुन ठाकुर ने बीसीसीआई की ओर से नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बैंगलुरु में आयोजित लेवल-वन प्रशिक्षण व परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। मिथुन के लेवल-वन परीक्षा उत्तीर्ण करते ही जिला क्रिकेट संघ चम्बा एवं खिलाड़ियों सहित आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिथुन ठाकुर ने बीसीसीआई की ओर से मई-जून में आयोजित आनलाइन प्रशिक्षण व सितंबर माह में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। इनका नाम एचपीसीए की ओर से प्रेषित किया गया था। मिथुन वर्ष 2006 से 2010 तक जिला चम्बा की अंडर-19 वर्ग की टीम व चम्बा कालेज टीम का हिस्सा रहे। 2019 के बाद जिला चम्बा की ग्राम पंचायत हरिपुर के मैदान में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की ओर से चलाए जा रहे क्रिकेट सब-सेंटर में बतौर कोच खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं। मिथुन ठाकुर की कामयाबी पर जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद, अमित, हमीद, गौरव बक्शी, संजय, याकूब, अखतर किशन, सुनील, देवेंद्र, इमरान सहित अन्य सदस्यों विकास, मगनदीप, सूरज, रतन, उत्तम ठाकुर, अंकित, अंतरिक्ष, तिलक, अशोक ठाकुर, दिनेश के अलावा खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है। मनुज शर्मा ने कहा कि जिला चम्बा में क्रिकेट के स्तर को लगातार ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला में वर्तमान समय में चार क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर चल रहे हैं। पुलिस ग्राउंड बारगाह में जिला क्रिकेट सेंटर सहित हरिपुर, मैहला व बनीखेत में क्रिकेट सब सेंटर चलाए जा रहे हैं। क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर में पहुंचकर खिलाड़ी कोच से क्रिकेट की बारीकियां समझकर कला में सुधार ला रहे हैं। आने वाले समय में जिला चम्बा के खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास रहेगा, ताकि खिलाड़ियों को आगे के अवसर मिबढ़नेल सकें। जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कोच मिलने शुरू हो गए हैं। जिनका को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला के खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,08 दिसंबर ! जिला चम्बा के विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी के तुहीं गांव निवासी एवं कोच मिथुन ठाकुर ने बीसीसीआई की ओर से नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बैंगलुरु में आयोजित लेवल-वन प्रशिक्षण व परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। मिथुन के लेवल-वन परीक्षा उत्तीर्ण करते ही जिला क्रिकेट संघ चम्बा एवं खिलाड़ियों सहित आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मिथुन ठाकुर ने बीसीसीआई की ओर से मई-जून में आयोजित आनलाइन प्रशिक्षण व सितंबर माह में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था। इनका नाम एचपीसीए की ओर से प्रेषित किया गया था। मिथुन वर्ष 2006 से 2010 तक जिला चम्बा की अंडर-19 वर्ग की टीम व चम्बा कालेज टीम का हिस्सा रहे। 2019 के बाद जिला चम्बा की ग्राम पंचायत हरिपुर के मैदान में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की ओर से चलाए जा रहे क्रिकेट सब-सेंटर में बतौर कोच खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मिथुन ठाकुर की कामयाबी पर जिला क्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा, हरमीत भटियानी, कुलदीप, विनोद कुमार, धर्म चंद, अमित, हमीद, गौरव बक्शी, संजय, याकूब, अखतर किशन, सुनील, देवेंद्र, इमरान सहित अन्य सदस्यों विकास, मगनदीप, सूरज, रतन, उत्तम ठाकुर, अंकित, अंतरिक्ष, तिलक, अशोक ठाकुर, दिनेश के अलावा खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है। मनुज शर्मा ने कहा कि जिला चम्बा में क्रिकेट के स्तर को लगातार ऊंचा उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला में वर्तमान समय में चार क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर चल रहे हैं। पुलिस ग्राउंड बारगाह में जिला क्रिकेट सेंटर सहित हरिपुर, मैहला व बनीखेत में क्रिकेट सब सेंटर चलाए जा रहे हैं। क्रिकेट सेंटर व सब सेंटर में पहुंचकर खिलाड़ी कोच से क्रिकेट की बारीकियां समझकर कला में सुधार ला रहे हैं। आने वाले समय में जिला चम्बा के खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास रहेगा, ताकि खिलाड़ियों को आगे के अवसर मिबढ़नेल सकें। जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कोच मिलने शुरू हो गए हैं। जिनका को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला के खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -