
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,23 नवंबर ! मुहल्ला सुराड़ा की पार्षद उर्मिला जसरोटिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला वन अधिकारी अमित कुमार से मिला, बरसात में साह्मदार पहाड़ी पर हुए भूस्खलन की रोकथाम के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया था,भूस्खलन के कारण लोगों के घरों में मलबा भर गया था,जंगलात क्वार्टर के साथ सारा रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग से चैकडैम बनाने और रास्ता ठीक करने का आग्रह किया था,जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,इसलिए स्मरण पत्र देकर फिर से अवगत करवाया गया, अमित जी ने बताया हमने एस्टिमेट बनाकर शिमला भेज दिया है,मंजूरी होने के बाद तत्काल कार्य हो जाएगा, समन्वयक मनजीत जसरोटिया ने इस वर्ष लगभग सौ पोधे साह्मदार पहाड़ी पर रोपे हैं। जिसके लिए उन्होंने पहाड़ी पर काँटेदार तार लगवाने का आग्रह किया ताकि पशु पोधों को नुकसान न पहुंचा सकें,जिसके लिए डीएफओ चम्बा ने तत्काल तार लगाने आदेश विभागीय कर्मचारियों को दे दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल के साथ समाजसेवी भूपिन्द्र जसरोटिया, सुरेन्द्र ,संतोष कुमारी ललिता देवी भी साथ रहे।
चम्बा ,23 नवंबर ! मुहल्ला सुराड़ा की पार्षद उर्मिला जसरोटिया की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिला वन अधिकारी अमित कुमार से मिला, बरसात में साह्मदार पहाड़ी पर हुए भूस्खलन की रोकथाम के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया था,भूस्खलन के कारण लोगों के घरों में मलबा भर गया था,जंगलात क्वार्टर के साथ सारा रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
विभाग से चैकडैम बनाने और रास्ता ठीक करने का आग्रह किया था,जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,इसलिए स्मरण पत्र देकर फिर से अवगत करवाया गया, अमित जी ने बताया हमने एस्टिमेट बनाकर शिमला भेज दिया है,मंजूरी होने के बाद तत्काल कार्य हो जाएगा, समन्वयक मनजीत जसरोटिया ने इस वर्ष लगभग सौ पोधे साह्मदार पहाड़ी पर रोपे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जिसके लिए उन्होंने पहाड़ी पर काँटेदार तार लगवाने का आग्रह किया ताकि पशु पोधों को नुकसान न पहुंचा सकें,जिसके लिए डीएफओ चम्बा ने तत्काल तार लगाने आदेश विभागीय कर्मचारियों को दे दिए हैं।
प्रतिनिधिमंडल के साथ समाजसेवी भूपिन्द्र जसरोटिया, सुरेन्द्र ,संतोष कुमारी ललिता देवी भी साथ रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -