
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण को स्वास्थ्य संस्थानों की सूची विभाग ने जारी की है। जहां पर 9 सितंबर को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चम्बा बालू, मेडिकल कॉलेज चम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और मोबाइल टीम ग्राम पंचायत साच, दरमन ,रिनड़ा, रज़ीनडू, प्रोथा, सलोह, कुथेंड़, खवाली, झूलाड़ा में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, मोबाइल वैन तीसा, गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल बेड़ा, आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर देह ग्रा ग्राम पंचायत मंगली, जूनास , गुलेई, सतयास, देवीकोठी, तेपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूंदेडी, और स्वास्थ्य खंड किहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूगाला, डीयूर, सूंडला, सालवा, डण्डी, बरंगाल, वांगल, सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार, बगी समाँ, भूनाड़ स्वास्थ्य खंड भरमौर में एम सी एच भरमौर, होली, पी एच सी गरोला, मान्धा और स्वस्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला , छतराडी गवर्नमेंट सीनियर स्कूल कीडी, गवर्नमेंट हाई स्कूल रजेरा ग्राम पंचायत बकानी उप स्वास्थ्य केंद्र भाला में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी,समोंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंतला, एन एच पी सी बनीखेत ग्राम पंचायत थूलेल, स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेचु नाला में टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -