
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,18 नवंबर [ शिवानी ] ! पठानकोट एनएच पर एएनटीएफ कांगड़ा की फील्ड यूनिट ने 737 ग्राम चरस की खेप सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान साहनू वासी गांव मटालु पोस्ट ऑफिस जडेरा तहसील चम्बा के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ए एन टी एफ एफ फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम गोली जीरो प्वाइंट पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोली में ढाबे के पास एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर साहनू को 737 ग्राम चरस की खेप सहित दबोच लिया। उधर, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,18 नवंबर [ शिवानी ] ! पठानकोट एनएच पर एएनटीएफ कांगड़ा की फील्ड यूनिट ने 737 ग्राम चरस की खेप सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान साहनू वासी गांव मटालु पोस्ट ऑफिस जडेरा तहसील चम्बा के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ए एन टी एफ एफ फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम गोली जीरो प्वाइंट पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोली में ढाबे के पास एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर साहनू को 737 ग्राम चरस की खेप सहित दबोच लिया। उधर, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -