
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! हिमाचल फार्मा हब के आधा दर्जन उद्योगों समेत देश भर की 14 दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतरीं है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन के नवंबर के ड्रग अलर्ट के अनुसार इसके सैंपल फेल पाए गए हैं। बद्दी की बनी एलर्जी, बुखार और मल्टी विटामिन के अलावा नालागढ़ की फार्मा कंपनी की बीपी(रक्तचाप) की दवा के सैंपल खराब निकले हैं। इसके अलावा बद्दी और कांगड़ा की कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर के सैंपल भी मानकों पर सही नहीं उतरे। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने सभी दवा उत्पादकों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस लेने को कहा है। सोलन जिले के बद्दी के भुड्ड स्थित मैसर्ज मेडीपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया कंपनी की फीनाईरमाईन मलिएट टैबलेट टीपीएनएम -003, बद्दी की मैसर्ज श्री रमेस्थ इंडस्ट्री का प्योर हैंड सैनिटाइजर एसआरआई-331, बद्दी के किशनपुरा की मैसर्ज एप्पल फॉर्मूलेशन कंपनी की बुखार की दवा पैरासिटामोल पीडब्ल्यूएस 1905, बद्दी की कंपनी मैसर्ज आईयोन हेल्थ केयर की प्रेगाबालिन एंड मेथाइल कोबिलेमिन कैप्सूल सी 9090149 का सैंपल फेल हुआ है। नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की आईसोसिस रेमीडीज कंपनी की टेलमीसारटन टैबलेट और कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की मैसर्ज सीमेक फॉर्मूलेशन इंडिया कंपनी के हैंड सैनिटाइजर का सैंपल भी फेल निकला है
बददी ! हिमाचल फार्मा हब के आधा दर्जन उद्योगों समेत देश भर की 14 दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतरीं है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन के नवंबर के ड्रग अलर्ट के अनुसार इसके सैंपल फेल पाए गए हैं। बद्दी की बनी एलर्जी, बुखार और मल्टी विटामिन के अलावा नालागढ़ की फार्मा कंपनी की बीपी(रक्तचाप) की दवा के सैंपल खराब निकले हैं। इसके अलावा बद्दी और कांगड़ा की कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर के सैंपल भी मानकों पर सही नहीं उतरे।
राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने सभी दवा उत्पादकों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक वापस लेने को कहा है। सोलन जिले के बद्दी के भुड्ड स्थित मैसर्ज मेडीपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया कंपनी की फीनाईरमाईन मलिएट टैबलेट टीपीएनएम -003, बद्दी की मैसर्ज श्री रमेस्थ इंडस्ट्री का प्योर हैंड सैनिटाइजर एसआरआई-331, बद्दी के किशनपुरा की मैसर्ज एप्पल फॉर्मूलेशन कंपनी की बुखार की दवा पैरासिटामोल पीडब्ल्यूएस 1905, बद्दी की कंपनी मैसर्ज आईयोन हेल्थ केयर की प्रेगाबालिन एंड मेथाइल कोबिलेमिन कैप्सूल सी 9090149 का सैंपल फेल हुआ है। नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की आईसोसिस रेमीडीज कंपनी की टेलमीसारटन टैबलेट और कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की मैसर्ज सीमेक फॉर्मूलेशन इंडिया कंपनी के हैंड सैनिटाइजर का सैंपल भी फेल निकला है
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -