
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! बददी बरोटीवाला मार्ग पर बाल्द नदी में डूबने से एक छह साल के अबोध बालक की मौत हो गई है। यह बच्चा कल दसोरामाजा गांव में नदी में नहाने उतर गया और पहाड में बारिश तेज हो गई तो वह इसके चपेट में आ गया। मृतक की माता जो कि पश्चिम बंगाल से है और यहां अपने पति से अलग रहती है व्यक्ति सुरेंद्र कुमार के कमरे में रहती है। थाना प्रभारी बरोटीवाला एमएस चौहान ने बताया 6 वर्षीय बालक छत्तीस सिंह अपने बड़े भाई के साथ शुक्रवार को नदी के किनारे खेल रहा था। अचानक नदी में पानी आने से बालक नदी के चपेट में आ गया। बच्चे का शव शनिवार दोपहर बाद सनसिटी के समीप नदी के किनारे लक्कड डिपो के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार सांय सवा चार बजे की है। पश्चिम बंगाल के नारीगाज लाईन मलमल जल पाईगुड़्ी निवासी महिला धन कुमारी झाड़माजरी में किसी उद्योग में कार्यरत है। उसके पति ने उसे छोड़ दिया है वह यहां पर दो बच्चों के साथ रहती थी। वह शुक्रवार को दिन के समय अपनी ड्यूटी पर थी। पीछे उसके दोनों बच्चे गांव दसोरामाजरा में अपने किराये के मकान में थे। दोनों बच्चे साथ लगती बालद नदी के साथ खेल रहे थे। नदी में पानी नहीं था। अचानक दून विस के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से नदी में पानी आ गया और छोटा बेटा छत्तीस सिंह देखते ही देखते पानी में चपेट में आ गया। उसके भाई ने शोर मचाया लेकिन उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला। देर शाम तक उसे नदी के किनारे खोजते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बालक की माता धन कुमारी ने बरोटीवाला पुलिस ने बच्चे के बहने की रिपोर्ट कराई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बच्चे की बहने की गांव वालों ने सूचना दी। जिस पर पुलिस ने नदी के साथ साथ खोजना शुरू कर दिया। करीब पांच सौ मीटर दूर सन सिटी के समीप पुलिस को बच्चे का शव मिला। पुलिस स्टेशन बरोटीवाला के एचएचओ मोहर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को शव कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बच्चे की पानी में डूबने से ही मौत हुई है। उन्होने लोगों विशेषकर प्रवासी लोगों से आग्रह किया बरसात के मौसम में अपने बच्चों का विशेष खयाल रखें। नदी नालों किनारे पहाड से कब पानी आए जाए किसी को पता नहीं होता।
बददी ! बददी बरोटीवाला मार्ग पर बाल्द नदी में डूबने से एक छह साल के अबोध बालक की मौत हो गई है। यह बच्चा कल दसोरामाजा गांव में नदी में नहाने उतर गया और पहाड में बारिश तेज हो गई तो वह इसके चपेट में आ गया। मृतक की माता जो कि पश्चिम बंगाल से है और यहां अपने पति से अलग रहती है व्यक्ति सुरेंद्र कुमार के कमरे में रहती है। थाना प्रभारी बरोटीवाला एमएस चौहान ने बताया 6 वर्षीय बालक छत्तीस सिंह अपने बड़े भाई के साथ शुक्रवार को नदी के किनारे खेल रहा था। अचानक नदी में पानी आने से बालक नदी के चपेट में आ गया। बच्चे का शव शनिवार दोपहर बाद सनसिटी के समीप नदी के किनारे लक्कड डिपो के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार सांय सवा चार बजे की है। पश्चिम बंगाल के नारीगाज लाईन मलमल जल पाईगुड़्ी निवासी महिला धन कुमारी झाड़माजरी में किसी उद्योग में कार्यरत है। उसके पति ने उसे छोड़ दिया है वह यहां पर दो बच्चों के साथ रहती थी। वह शुक्रवार को दिन के समय अपनी ड्यूटी पर थी। पीछे उसके दोनों बच्चे गांव दसोरामाजरा में अपने किराये के मकान में थे। दोनों बच्चे साथ लगती बालद नदी के साथ खेल रहे थे। नदी में पानी नहीं था। अचानक दून विस के पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से नदी में पानी आ गया और छोटा बेटा छत्तीस सिंह देखते ही देखते पानी में चपेट में आ गया। उसके भाई ने शोर मचाया लेकिन उसका कहीं पर कोई पता नहीं चला। देर शाम तक उसे नदी के किनारे खोजते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बालक की माता धन कुमारी ने बरोटीवाला पुलिस ने बच्चे के बहने की रिपोर्ट कराई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बच्चे की बहने की गांव वालों ने सूचना दी। जिस पर पुलिस ने नदी के साथ साथ खोजना शुरू कर दिया। करीब पांच सौ मीटर दूर सन सिटी के समीप पुलिस को बच्चे का शव मिला।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस स्टेशन बरोटीवाला के एचएचओ मोहर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को शव कब्जे में लेने के बाद नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बच्चे की पानी में डूबने से ही मौत हुई है। उन्होने लोगों विशेषकर प्रवासी लोगों से आग्रह किया बरसात के मौसम में अपने बच्चों का विशेष खयाल रखें। नदी नालों किनारे पहाड से कब पानी आए जाए किसी को पता नहीं होता।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -