
कहा जिला को टीबी मुक्त करने के लिए किए जा रहे हैं हर संभव प्रयास
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर, 23 सितम्बर [ शिवानी ] : उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश दिए कि जिला बिलासपुर के सभी विभागाध्यक्ष ‘निक्षय मित्र’ बनेंगे और क्षय रोगियों को अपनी ओर से पांच-पांच न्यूट्रीशन किट उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से भी 100 न्यूट्रीशन किट भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दिशा में जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और पंचायत भवनों में जागरूकता संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे। बैठक में अभियान से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें ‘निक्षय मित्र पहल’ का अवलोकन, टी.बी. मुक्त कार्यस्थल नीति, विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र पहल का उद्देश्य क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहयोग प्रदान करना है ताकि उनके उपचार परिणामों में सुधार लाया जा सके। साथ ही, समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए भारत की प्रतिबद्धता वर्ष 2025 तक टी.बी. को समाप्त करने के लक्ष्य को भी पूरा करना है। बैठक में यह भी बताया गया कि इस पहल के माध्यम से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के अवसरों का लाभ उठाकर अधिकाधिक सहयोग जुटाया जा जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की गई कि वह इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने कार्यस्थलों को टी.बी. मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। बैठक में टी.बी. के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को शपथ भी दिलाई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, जिला क्षयरोग अधिकारी अनंत राम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंघल, डॉ. अनुपम शर्मा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिलासपुर, 23 सितम्बर [ शिवानी ] : उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश दिए कि जिला बिलासपुर के सभी विभागाध्यक्ष ‘निक्षय मित्र’ बनेंगे और क्षय रोगियों को अपनी ओर से पांच-पांच न्यूट्रीशन किट उपलब्ध करवाएंगे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से भी 100 न्यूट्रीशन किट भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस दिशा में जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों और पंचायत भवनों में जागरूकता संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे।
बैठक में अभियान से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें ‘निक्षय मित्र पहल’ का अवलोकन, टी.बी. मुक्त कार्यस्थल नीति, विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र पहल का उद्देश्य क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहयोग प्रदान करना है ताकि उनके उपचार परिणामों में सुधार लाया जा सके। साथ ही, समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए भारत की प्रतिबद्धता वर्ष 2025 तक टी.बी. को समाप्त करने के लक्ष्य को भी पूरा करना है।
बैठक में यह भी बताया गया कि इस पहल के माध्यम से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के अवसरों का लाभ उठाकर अधिकाधिक सहयोग जुटाया जा जाएगा। सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की गई कि वह इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और अपने कार्यस्थलों को टी.बी. मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
बैठक में टी.बी. के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को शपथ भी दिलाई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, जिला क्षयरोग अधिकारी अनंत राम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक सिंघल, डॉ. अनुपम शर्मा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -