
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! जिला प्रशासन ने बददी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में होम डिलीवरी के लिए संस्थानों के नाम तय किए हैं। जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने आज यहां जारी ताजा आदेशों में बताया कि बीबीएन में 6 संस्थानों को होम डिलीवरी के लिए नियुक्त किया गया है। जो लॉकडाऊन केे बीच जरूरतमंद लोगों को होम डिलीवरी करेंगे। इसमेें एक ढाबा, एक भोजनालय, एक कैफे तथा तीन रेस्टोरेंट शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि इनके माध्यम से ही बीबीएन में होम डिलीवरी हो सकेगी। जो संस्थान होम डिलीवरी करेंगे उनमें पुराना बस स्टेंड बददी स्थित सिंह कैफे एंड रेस्टोरेंट, रोटरी चौक बददी स्थित दीप स्वीट्स एडं रेस्टोरेंट, साई रोड बददी स्थित दि सेफरॉन, एनआरआई चौक साई रोड बददी स्थित तेजा ढ़ाबा नजदीक कृष्णा मोटर नालागढ़ और पुराना मल्होत्रा अस्पताल बददी स्थित बीकानेर भोजनालय शामिल हैं। इनके अलावा अन्य किसी भी होम डिलीवरी करने की अनुमति नहीं होगी।
बद्दी ! जिला प्रशासन ने बददी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में होम डिलीवरी के लिए संस्थानों के नाम तय किए हैं। जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने आज यहां जारी ताजा आदेशों में बताया कि बीबीएन में 6 संस्थानों को होम डिलीवरी के लिए नियुक्त किया गया है। जो लॉकडाऊन केे बीच जरूरतमंद लोगों को होम डिलीवरी करेंगे। इसमेें एक ढाबा, एक भोजनालय, एक कैफे तथा तीन रेस्टोरेंट शामिल हैं।
जिला दंडाधिकारी ने बताया कि इनके माध्यम से ही बीबीएन में होम डिलीवरी हो सकेगी। जो संस्थान होम डिलीवरी करेंगे उनमें पुराना बस स्टेंड बददी स्थित सिंह कैफे एंड रेस्टोरेंट, रोटरी चौक बददी स्थित दीप स्वीट्स एडं रेस्टोरेंट, साई रोड बददी स्थित दि सेफरॉन, एनआरआई चौक साई रोड बददी स्थित तेजा ढ़ाबा नजदीक कृष्णा मोटर नालागढ़ और पुराना मल्होत्रा अस्पताल बददी स्थित बीकानेर भोजनालय शामिल हैं। इनके अलावा अन्य किसी भी होम डिलीवरी करने की अनुमति नहीं होगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -