
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! की विनसम धागा मिल में सोमवार सुबह अचानक लगी आग से लाखों रुपये की मशीनरी जल कर राख हो गई है। धागा बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लगी और सूखे धागों में आग लगते ही फैल गई। आग से एक कामगार की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन कामगार घायल हो गये है। घायलों में दो कामगार वनमाली व कालीचरण को ईइसआई काठा रैफर किया गया है। जबकि यशवंती व अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। मरने वाला युवक 20 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र छोटका गांव व पोस्ट आफिस देवगढ़ व जिला झारखंड का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह दस बजे हुआ जब विनसम कंपनी में धागा बनाने का कार्य चल रहा है। अचानक धागा बनाने वाली कंपनी में चिंगारी उठने से आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी। मशीनके साथ काम कर रहे देवगढ़ ( झारखंड ) निवासी प्रेम आग की लपटों की चपेट में आ गया। ज मी हालत में उसे बद्दी स्थित सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग से कामगार यशवंती, कालीचरण व वनमाली समेत आधा दर्जन कामगार आंशिक रुप से झूलसे है जिसमे वनमाली व कालीचरण को काठा चिकित्सालय रैफर किया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मृतक युवक प्रेम सिंह अभी पंद्रह दिन पहले ही अपने गांव से आया था। आग से कंपनी में दो एमबीओ व दो कंडेसर जल कर राख हो गए। इसके अलावा कंपनी का लाखों रुपये का कच्चा माल भीजल कर राख हो गया। भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि मृतक कामगार को सभी सुविधाएं दी जाए। वहीं कंपनी के प्रबंधक रविंद्र रोहिला ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि आग से एक कामगार की मौत हुई है। जबकि अन्य कुछ कामगारों को छोटी मोटी चोटें आई है। डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस आग लगने का कराणों का पता लगा रही है। मृतक कामगार को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सोलन ! बद्दी में धागा फैक्ट्री में लगी आग , एक मजदूर की मौत !
बद्दी ! की विनसम धागा मिल में सोमवार सुबह अचानक लगी आग से लाखों रुपये की मशीनरी जल कर राख हो गई है। धागा बनाने वाली कंपनी में अचानक आग लगी और सूखे धागों में आग लगते ही फैल गई। आग से एक कामगार की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन कामगार घायल हो गये है। घायलों में दो कामगार वनमाली व कालीचरण को ईइसआई काठा रैफर किया गया है। जबकि यशवंती व अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। मरने वाला युवक 20 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र छोटका गांव व पोस्ट आफिस देवगढ़ व जिला झारखंड का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह दस बजे हुआ जब विनसम कंपनी में धागा बनाने का कार्य चल रहा है। अचानक धागा बनाने वाली कंपनी में चिंगारी उठने से आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी। मशीनके साथ काम कर रहे देवगढ़ ( झारखंड ) निवासी प्रेम आग की लपटों की चपेट में आ गया। ज मी हालत में उसे बद्दी स्थित सीएचसी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग से कामगार यशवंती, कालीचरण व वनमाली समेत आधा दर्जन कामगार आंशिक रुप से झूलसे है जिसमे वनमाली व कालीचरण को काठा चिकित्सालय रैफर किया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मृतक युवक प्रेम सिंह अभी पंद्रह दिन पहले ही अपने गांव से आया था। आग से कंपनी में दो एमबीओ व दो कंडेसर जल कर राख हो गए। इसके अलावा कंपनी का लाखों रुपये का कच्चा माल भीजल कर राख हो गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि मृतक कामगार को सभी सुविधाएं दी जाए। वहीं कंपनी के प्रबंधक रविंद्र रोहिला ने आग लगने की पुष्टि करते हुए बताया कि आग से एक कामगार की मौत हुई है। जबकि अन्य कुछ कामगारों को छोटी मोटी चोटें आई है। डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस आग लगने का कराणों का पता लगा रही है। मृतक कामगार को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सोलन ! बद्दी में धागा फैक्ट्री में लगी आग , एक मजदूर की मौत !- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -