
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल खुर्द में नेशनल हाईवे 103 पर एक ट्रक अन्यंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गया ,गनियमत यह रही कि इसमे किसी को भी कोई चोट नही आई और न ही गाडी का कोई नुकसान हुआ । जानकरी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक दधोल स्कूल के पास अन्यंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में गिर गया ,ट्रक चालक ने बताया कि बेशहरा पशुओ का झुंड सड़क किनारे खड़ा होने के कारण जैसे ही उसने सड़क को किनारे की तरफ किया वह अन्यंत्रित होकर नाली में गिर गया । चालक ने बताया कि वह दाललाघाट से ट्रक में सीमिन्ट भरकर कांगड़ा जिलां में जा रहा था ,सुबह बेसहारा बैल सामने आने के कारण दधोल में यह हादसा सामने आया ,ट्रक को क्रेन के माध्यम से निकाल दिया गया है ।
बिलासपुर ! ग्राम पंचायत दधोल के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल खुर्द में नेशनल हाईवे 103 पर एक ट्रक अन्यंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गया ,गनियमत यह रही कि इसमे किसी को भी कोई चोट नही आई और न ही गाडी का कोई नुकसान हुआ ।
जानकरी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक ट्रक दधोल स्कूल के पास अन्यंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में गिर गया ,ट्रक चालक ने बताया कि बेशहरा पशुओ का झुंड सड़क किनारे खड़ा होने के कारण जैसे ही उसने सड़क को किनारे की तरफ किया वह अन्यंत्रित होकर नाली में गिर गया । चालक ने बताया कि वह दाललाघाट से ट्रक में सीमिन्ट भरकर कांगड़ा जिलां में जा रहा था ,सुबह बेसहारा बैल सामने आने के कारण दधोल में यह हादसा सामने आया ,ट्रक को क्रेन के माध्यम से निकाल दिया गया है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -