
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 02 नवम्बर ! जिला में मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने व मत प्रतिशतता बढाने के लिए चुनाव गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज राय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संकल्प पत्र की पावती रसीद के रूप में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक परिवार के मुखिया के नाम व पता तथा सम्पर्क नम्बर को प्राप्त कर चुनावों के उपरान्त ड्रा निकाला जाएगा। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से ड्रा के माध्यम से चुने हुुए तीन परिवारों को चुनाव गौरव सम्मान दिया जाएगा। जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं अन्य आलंकरण होंगे। उन्हाने कहा कि जिन परिवारों के सभी सदस्यों ने मतदान किया होगा उन्हे यह सम्मान दिया जाएगा।उन्होने कहा कि लगभग एक लाख परिवार जिला में अपने मत का प्रयोग करेगे। उन्होनें कहा कि ये गौरव सम्मान परिवारी चुनाव एमबैस्डर के रूप में जिला में जाने जाएगे जिन्हे आगामी लोक सभा विधान, सभा और पंचायत स्तर के चुनावों में चुनाव एमबैस्डर के रूप में पहचान प्रदान की जाएगी। मतप्रतिशतता बढाने के लिए तथा विगत चुनावों में कम मतदान वाले बूथों के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चारो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान क्रेन्दों पर चुनावर संध्या कर जागरूकता प्रदान की जा रही है। इस संध्यां के अन्तर्गत स्थानीय विद्यालयो, महाविद्यायलों तथा लोक समपर्क के कलाकारों के द्वारा मतदाता जागरूकता के गीतों, लोक गीतों, समुह गीतांे, नुक्कड नाटकों तथा फलैस मॉब के द्वारा जानकारी व जागरूकता प्रदान की जा रही है साथ ही मतदान करने के प्रति कार्यक्रम मे उपस्थित लोंगों को शपथ दिलाई जाती हैं। युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के महाविधालय में वॉल ऑफ डैमोक्रेसी की स्थापना करने का निर्णय लिया गया हैं। जिस महाविधालय में नए युवा मतदाता पजीेंकृत हुए है वे सभी युवा मतदाता व कॉलेज की सभी संकाय सदस्य शतप्रतिशत मतदान करते है तो उस कॉलेज में वॉल ऑफ डैमोक्रेसी स्थापित कर नए पजीकृत युवाओ व संकाय का नाम उस दिवार पर चुनावीय सम्मान के रूप में अंकित किया जाएगा। उन्होने बताया कि मतदान प्रक्रिया की पूर्ति के लिए मतदान टोलियां अहम भूमिका निभाती है। भारत निर्वाचन ओयोग के आदेशों अनुपालना करते हुए इन मतदाता टोलियों के हौसलों को बढाने के लिए उन्हें शुभकामना सदेश युक्त कार्ड प्रदान कर रवाना किया जाएगा। यह कार्ड स्कूली बच्चों द्वारा बनाए जा रहे है उन में से चयनित 418 कार्ड मतदाता टोलियों को दिये जाएगें साथ ही उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए स्वस्थ उपहार टोकरी प्रदान की जाएगी जिसमें सुखे मेवे आदि रखे होगें। इन प्रक्रियाओं की पूर्ति के लिए वीएलओ स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों की सहायता व समन्वय प्राप्त किया जाएगा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता ( स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मतप्रतिशतता बढाने के लिए आम मतदाता को प्रेरित किया जा सके व नए मतदाता लोकत़न्त्र के सुदृढीकरण के लिए नैतिकता के आधार पर मतदान के अधार का प्रयोग करने के लिए आगे आए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -