
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नलवाडी मेला बिलासपुर में कुश्तियों का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 20.3.2024 से 23.3.2024 तक प्रति दिन दोपहर 12.00 बजे से 5.30 बजे शाम तक लुहणु स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा है। सामान्य वर्ग की कुश्ती के लिये भारतवर्ष के सभी पहलवानों को सामान्य वर्ग की कुश्ती हेतु आमंत्रित किया जाता है । सामान्य वर्ग (बडी माली) की कुश्तियो की ईनामी राशि प्रथम विजेत्ता नकद 1,01,000/- रुपये व गुर्ज , उप विजेता-नकद 75,000 /- रुपये, तृतीय विजेता-नकद 31,000/- रुपये व चतुर्थ विजेता-नकद 25,000/- रुपये निर्धारित की गई है । हिम कुमार की कुश्तियो के लिये प्रतियोगी पहलवान हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिये । इसके लिये स्थाई निवासी प्रमाणपत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिये । 21.03.2024 को इस प्रतियोगिता के लिये पहलवान की आयु 16 से 21 वर्ष होनी चाहिये । आयु का प्रमाण पत्र अनपढ होने की सूरत में सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाणपत्र या स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। असल प्रमाण पत्र की पुष्टि हेतु प्रस्तुत करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का सत्यापित फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्टैंट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । हिम कुमार वर्ग की कुश्तियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 51,000/- रुपये व गुर्ज , उप विजेता-नकद 31,000/- रुपये, तृतीय विजेता-नकद 21,000/- रुपये व चतुर्थ विजेता-नकद 15,000/- रुपये निर्धारित की गई है । बिलासपुर केसरी की कुश्तियो के लिये प्रतियोगी पहलवान जिला बिलासपुर का स्थाई निवासी होना चाहिये । इसके लिये स्थाई निवासी प्रमाण पत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिये । 21.03.2024 को इस प्रतियोगिता के लिये पहलवान की आयु 12 से 17 वर्ष होनी चाहिये । आयु का प्रमाण पत्र अनपढ़ होने की सूरत मे सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाणपत्र या स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमाणपत्र ही मान्य होगा तथा असल प्रमाणपत्र पुष्टि हेतु प्रस्तुत करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का सत्यापित फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्टेंट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । बिलासपुर कुमार के पहलवानों द्वारा प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिये अपने नाम व दस्तावेज दिनाक 20.3.2024 से लेकर दिनांक 21.03.2024 को 12.00 बजे दिन तक अखाडा के मंच के पास बिलासपुर केसरी कुश्ती उप समिति के पास जमा करवाने होगे । बिलासपुर केसरी वर्ग की कुतियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 21,000/- व गुर्ज उप विजेता-नकद 15,000/- तृतीय विजेता-नकद 11,000/- तथा चतुर्थ विजेता-नकद 9,000/- रुपये निर्धारित की गई है । सामान्य कुश्ति (महिला वर्ग): राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2024 में महिला पहलवानो को भी आमत्रित किया गया है, जो सामान्य कुश्ति (महिला वर्ग) के लिए ईनामी राशी, प्रथम विजेता नकद 51,000/- व गुर्ज , उप विजेत्ता-नकद 37,000 /-, तृतीय विजेता-नकद 16,000/- तथा चतुर्थ विजेता-नकद 13,000/- रुपये निर्धारित की गई है । हिम बाला की कुश्तियों के लिए प्रतियोगी महिला पहलवान हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिये। इसके लिए स्थाई निवासी प्रमाण पत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिए। हिमाचली होने के प्रमाण पत्र अनपढ होने की सूरत में सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र य़ा स्कूल या शिक्षा विभाग का प्रमाण पत्र ही मान्य होगा । इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । हिम बाला के पहलवानों द्वारा प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिये अपने नाम व दस्तावेज दिनाक 20.3.2024 को 12.00 बजे से लेकर दिनांक 21.03.2024 को 12.00 बजे दिन तक अखाडा के मंच के पास बिलासपुर कुमार कुश्ती उप समिति के पास जमा करवाने होगे । हिम बाला की कुश्तियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 21,000/- रुपये व गुर्ज, उप विजेता नकद 15,000/-रुपये, तृतीय विजेता नकद 11,000/-रुपये तथा चतुर्थ विजेता नकद 9,000/-रुपये रुपये निर्धारित की गई है । क्वाटर फाईनल तथा सैमी फाईनल सामान्य तथा बिलासपुर केसरी की कुश्तियो के पहलवानों को जोड़े की राशि से अलग कोई धन राशि देय नहीं होगी। कुश्ती के आयोजन समिति द्वारा नियुक्त किया गया निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा ।
बिलासपुर ! हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नलवाडी मेला बिलासपुर में कुश्तियों का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 20.3.2024 से 23.3.2024 तक प्रति दिन दोपहर 12.00 बजे से 5.30 बजे शाम तक लुहणु स्टेडियम के कुश्ती अखाड़ा में किया जा रहा है। सामान्य वर्ग की कुश्ती के लिये भारतवर्ष के सभी पहलवानों को सामान्य वर्ग की कुश्ती हेतु आमंत्रित किया जाता है ।
सामान्य वर्ग (बडी माली) की कुश्तियो की ईनामी राशि प्रथम विजेत्ता नकद 1,01,000/- रुपये व गुर्ज , उप विजेता-नकद 75,000 /- रुपये, तृतीय विजेता-नकद 31,000/- रुपये व चतुर्थ विजेता-नकद 25,000/- रुपये निर्धारित की गई है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
हिम कुमार की कुश्तियो के लिये प्रतियोगी पहलवान हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिये । इसके लिये स्थाई निवासी प्रमाणपत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिये । 21.03.2024 को इस प्रतियोगिता के लिये पहलवान की आयु 16 से 21 वर्ष होनी चाहिये । आयु का प्रमाण पत्र अनपढ होने की सूरत में सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाणपत्र या स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमाणपत्र ही मान्य होगा। असल प्रमाण पत्र की पुष्टि हेतु प्रस्तुत करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का सत्यापित फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्टैंट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । हिम कुमार वर्ग की कुश्तियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 51,000/- रुपये व गुर्ज , उप विजेता-नकद 31,000/- रुपये, तृतीय विजेता-नकद 21,000/- रुपये व चतुर्थ विजेता-नकद 15,000/- रुपये निर्धारित की गई है ।
बिलासपुर केसरी की कुश्तियो के लिये प्रतियोगी पहलवान जिला बिलासपुर का स्थाई निवासी होना चाहिये । इसके लिये स्थाई निवासी प्रमाण पत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिये । 21.03.2024 को इस प्रतियोगिता के लिये पहलवान की आयु 12 से 17 वर्ष होनी चाहिये । आयु का प्रमाण पत्र अनपढ़ होने की सूरत मे सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाणपत्र या स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमाणपत्र ही मान्य होगा तथा असल प्रमाणपत्र पुष्टि हेतु प्रस्तुत करना होगा । इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का सत्यापित फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्टेंट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । बिलासपुर कुमार के पहलवानों द्वारा प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिये अपने नाम व दस्तावेज दिनाक 20.3.2024 से लेकर दिनांक 21.03.2024 को 12.00 बजे दिन तक अखाडा के मंच के पास बिलासपुर केसरी कुश्ती उप समिति के पास जमा करवाने होगे । बिलासपुर केसरी वर्ग की कुतियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 21,000/- व गुर्ज उप विजेता-नकद 15,000/- तृतीय विजेता-नकद 11,000/- तथा चतुर्थ विजेता-नकद 9,000/- रुपये निर्धारित की गई है । सामान्य कुश्ति (महिला वर्ग): राज्य स्तरीय नलवाडी मेला 2024 में महिला पहलवानो को भी आमत्रित किया गया है, जो सामान्य कुश्ति (महिला वर्ग) के लिए ईनामी राशी, प्रथम विजेता नकद 51,000/- व गुर्ज , उप विजेत्ता-नकद 37,000 /-, तृतीय विजेता-नकद 16,000/- तथा चतुर्थ विजेता-नकद 13,000/- रुपये निर्धारित की गई है ।
हिम बाला की कुश्तियों के लिए प्रतियोगी महिला पहलवान हिमाचल प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिये। इसके लिए स्थाई निवासी प्रमाण पत्र कार्यपालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित होना चाहिए। हिमाचली होने के प्रमाण पत्र अनपढ होने की सूरत में सचिव स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र य़ा स्कूल या शिक्षा विभाग का प्रमाण पत्र ही मान्य होगा । इसके अतिरिक्त आधार कार्ड, फोटो भी साथ संलग्न होना चाहिये जो पालिका मैजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा सत्यापित हो । हिम बाला के पहलवानों द्वारा प्रतियोगिता में प्रवेश करने के लिये अपने नाम व दस्तावेज दिनाक 20.3.2024 को 12.00 बजे से लेकर दिनांक 21.03.2024 को 12.00 बजे दिन तक अखाडा के मंच के पास बिलासपुर कुमार कुश्ती उप समिति के पास जमा करवाने होगे । हिम बाला की कुश्तियों की ईनामी राशि प्रथम विजेता नकद 21,000/- रुपये व गुर्ज, उप विजेता नकद 15,000/-रुपये, तृतीय विजेता नकद 11,000/-रुपये तथा चतुर्थ विजेता नकद 9,000/-रुपये रुपये निर्धारित की गई है ।
क्वाटर फाईनल तथा सैमी फाईनल सामान्य तथा बिलासपुर केसरी की कुश्तियो के पहलवानों को जोड़े की राशि से अलग कोई धन राशि देय नहीं होगी। कुश्ती के आयोजन समिति द्वारा नियुक्त किया गया निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय मान्य होगा ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -