
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] , 22 अगस्त [ शिवानी ] ! मोबाइल फोन आजकल लोगों की जिंदगी का इतना अहम हिस्सा बना चुका है कि बिना उसके इंसान का दिन और उसका काम पूरा नही हो सकता। लोगों को फोन की ऐसी लत लग चुकी है कि हर वक्त बच्चे, जवान बूढ़े फोन में ही घुसे रहते हैं। मानो की फोन जान से भी प्यारा चुका है। लेकिन इस फोन की वजह से लोग अकेले हो चुके है रिश्तेदारी भाईचारा सगे संबंधियों से बातचीत करना छोड़ चुके हैं। फोन मिल जाए तो उसी से मन प्रसन हो जाता है। लेकिन अब फोन की वजह से लोग अपनी बेस किस्मती जान भी गवां रहे है। आपको बता दे कि कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वाला युवक ड्यूटी पर जाते वक्त सडक़ से लुढक़ कर रावी नदी में गिर जाता है जिस वजह से उसकी मौत हो जाती है। मृृतक की पहचान 20 वर्षीय विशाल कुमार निवासी सलूणी के तौर पर हुई है। बहरहाल पुलिस चौकी होली से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार बीती रात विशाल कुमार प्रोजेक्ट की एडिट वन की तरफ अपनी ड्यूटी के लिए अन्य साथियों के साथ जा रहा था। इस दौरान पानी की बोतल लेने के लिए वह बीच रास्ते से अपने कमरे की तरफ लौट गया। आरंभिक पुलिस छानबीन में पता चला है कि विशाल मोबाइल देखता हुआ ड्यूटी स्थल की और जा रहा था। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर प्रोजेक्ट की साइट पर स्थित सडक़ से नीचे की ओर लुढक़ गया और रावी में जा पहुंचा। जब उसके साथियों को विशाल के ड्यूटी पर न पहुंचने का पता चला, तो उन्होंने तलाश आरंभ कर दी। साथ ही पुलिस को भी इस बावत सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका शव रावी नदी में दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद वर्करों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया। आखिर में बात वहीं आ पहुंचती है कि इंसान भले ही मर जाए लेकिन एक पल भी बिना मोबाइल फोन ने देखे नही रह सकता। जो की बहुत ही गलत बात है। मोबाइल हमारे इस्तेमाल की चीज है हमारे हाथ का खिलौना है आप खुद इसका खिलौना न बने और अपनी कीमती जान न गवाएं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , [ भरमौर ] , 22 अगस्त [ शिवानी ] ! मोबाइल फोन आजकल लोगों की जिंदगी का इतना अहम हिस्सा बना चुका है कि बिना उसके इंसान का दिन और उसका काम पूरा नही हो सकता। लोगों को फोन की ऐसी लत लग चुकी है कि हर वक्त बच्चे, जवान बूढ़े फोन में ही घुसे रहते हैं। मानो की फोन जान से भी प्यारा चुका है। लेकिन इस फोन की वजह से लोग अकेले हो चुके है रिश्तेदारी भाईचारा सगे संबंधियों से बातचीत करना छोड़ चुके हैं। फोन मिल जाए तो उसी से मन प्रसन हो जाता है।
लेकिन अब फोन की वजह से लोग अपनी बेस किस्मती जान भी गवां रहे है। आपको बता दे कि कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वाला युवक ड्यूटी पर जाते वक्त सडक़ से लुढक़ कर रावी नदी में गिर जाता है जिस वजह से उसकी मौत हो जाती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मृृतक की पहचान 20 वर्षीय विशाल कुमार निवासी सलूणी के तौर पर हुई है। बहरहाल पुलिस चौकी होली से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार बीती रात विशाल कुमार प्रोजेक्ट की एडिट वन की तरफ अपनी ड्यूटी के लिए अन्य साथियों के साथ जा रहा था। इस दौरान पानी की बोतल लेने के लिए वह बीच रास्ते से अपने कमरे की तरफ लौट गया। आरंभिक पुलिस छानबीन में पता चला है कि विशाल मोबाइल देखता हुआ ड्यूटी स्थल की और जा रहा था। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर प्रोजेक्ट की साइट पर स्थित सडक़ से नीचे की ओर लुढक़ गया और रावी में जा पहुंचा। जब उसके साथियों को विशाल के ड्यूटी पर न पहुंचने का पता चला, तो उन्होंने तलाश आरंभ कर दी। साथ ही पुलिस को भी इस बावत सूचना दी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका शव रावी नदी में दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद वर्करों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में ले लिया।
आखिर में बात वहीं आ पहुंचती है कि इंसान भले ही मर जाए लेकिन एक पल भी बिना मोबाइल फोन ने देखे नही रह सकता। जो की बहुत ही गलत बात है। मोबाइल हमारे इस्तेमाल की चीज है हमारे हाथ का खिलौना है आप खुद इसका खिलौना न बने और अपनी कीमती जान न गवाएं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -