
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! ग्रहण सूतक- 20 जून रात्रि 10 बजे से प्रारम्भ होगा ! विशेषकर मिथुन व धनुराशि को यह ग्रहण कष्टकारी रहेगा । वृष, कर्क,तुला वृश्चिक, कुंभ,मीन वाले भी गेहूँ, ताम्बा,गुड़, चावल, तिल, काली सरसों व सतनाजा का दान करें श्रेष्ठ होगा। सूर्य ग्रहण के समय जठराग्नि, नेत्र तथा पित्त की शक्ति कमज़ोर पड़ती है। गर्भवती स्त्री को सूर्य-चंद्र ग्रहण नहीं देखने चाहिए, क्योंकि उसके दुष्प्रभाव से शिशु अंगहीन होकर विकलांग बन सकता है, गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए गर्भवती के उदर भाग में गोबर और तुलसी का लेप लगा दिया जाता है, जिससे कि राहु-केतु उसका स्पर्श न करें। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को कुछ भी कैंची या चाकू से काटने को मना किया जाता है और किसी वस्त्रादि को सिलने से रोका जाता है। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शिशु के अंग या तो कट जाते हैं या फिर सिल (जुड़) जाते हैं। इस बार ये ग्रहण रविवार के दिन है इसलिए इसे 'चूड़ा मणि' ग्रहण भी कहा जाता है इसलिए दान जप पाठ का अनंत गुणा फल मिलता है ! -- अनिल आंगिरस !
शिमला ! ग्रहण सूतक- 20 जून रात्रि 10 बजे से प्रारम्भ होगा ! विशेषकर मिथुन व धनुराशि को यह ग्रहण कष्टकारी रहेगा । वृष, कर्क,तुला वृश्चिक, कुंभ,मीन वाले भी गेहूँ, ताम्बा,गुड़, चावल, तिल, काली सरसों व सतनाजा का दान करें श्रेष्ठ होगा। सूर्य ग्रहण के समय जठराग्नि, नेत्र तथा पित्त की शक्ति कमज़ोर पड़ती है।
गर्भवती स्त्री को सूर्य-चंद्र ग्रहण नहीं देखने चाहिए, क्योंकि उसके दुष्प्रभाव से शिशु अंगहीन होकर विकलांग बन सकता है, गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए गर्भवती के उदर भाग में गोबर और तुलसी का लेप लगा दिया जाता है, जिससे कि राहु-केतु उसका स्पर्श न करें। ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को कुछ भी कैंची या चाकू से काटने को मना किया जाता है और किसी वस्त्रादि को सिलने से रोका जाता है। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शिशु के अंग या तो कट जाते हैं या फिर सिल (जुड़) जाते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस बार ये ग्रहण रविवार के दिन है इसलिए इसे 'चूड़ा मणि' ग्रहण भी कहा जाता है इसलिए दान जप पाठ का अनंत गुणा फल मिलता है ! -- अनिल आंगिरस !
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -