- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 04 सितंबर [ विशाल सूद ] ! भारी बरसात के चलते सोलन शामती बाईपास का करीब 250 मीटर का हिस्सा धंस चुका है। जिस से नीचे बसे ष्योथल गांव के घरों को खतरा बन गया है एक घर को खाली करवाया गया है वहीं उपर बसे ओडना गांव को भी खतरा पैदा हो गया है। लोगों का आरोप है कि वह कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग को पानी की उचित निकासी व उचित पुलिया लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन विभाग के कान पर जूं तक ना रेंगी जिस वजह से अब रोड बंद हो गया है व घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उल्लेखनीय है कि यह रोड शहर में वाहनों का दबाव कम करने व जाम से निजात दिलाने के लिए बनवाया गया था लेकिन अब इस रोड से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। लोक निर्माण विभाग के एक्सन भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की खूब खरी खोटी सूनने को मिली । इसके अलावा ओच् घाट में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आया जिस में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ वहीं धर्मपुर कसौली रोड वाया पाइनग्रोव यातायात के लिए बंद है चक्की मोड भोजनगर रोड भी यातायात के लिए बंद पड़ा है। वहीं धरोट में भी विभाग की लापरवाही सामने आई है वहां एक ही स्थान पर डंपिंग से खतरा बना हुआ है व विभाग ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है। वहीं जिला के अनेक स्थानों पर भूस्खलन से लोगो के घरो को खतरा बना हुआ है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए लोगों ने बताया कि वह करीब 3 वर्षों से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उचित पानी की निकासी सहित यहां पर अनेको समस्याओ बारे अवगत करवाते रहे कई बार शिकायत की लेकिन विभाग ने एक ना सुनी नतीजा आज रोड ध्वस्त हो गया है जिस से लोगो के घरो खेतों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग समय रहते उनकी समस्याओं को सुन लेता तो आज यह रोड बंद ना होता । लोगो ने सीधे सीधे विभाग पर लापरवाही के आरोप जडे। जब इस बावत मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एक्सन से बात करनी चाहीं तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया जिस से सहजता से समझा जा सकता है कि विभाग आमजन की कितनी सुनता होगा जो विभाग जवाबदेही से भी बचता है।
सोलन , 04 सितंबर [ विशाल सूद ] ! भारी बरसात के चलते सोलन शामती बाईपास का करीब 250 मीटर का हिस्सा धंस चुका है। जिस से नीचे बसे ष्योथल गांव के घरों को खतरा बन गया है एक घर को खाली करवाया गया है वहीं उपर बसे ओडना गांव को भी खतरा पैदा हो गया है। लोगों का आरोप है कि वह कई वर्षों से लोक निर्माण विभाग को पानी की उचित निकासी व उचित पुलिया लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन विभाग के कान पर जूं तक ना रेंगी जिस वजह से अब रोड बंद हो गया है व घरों को भी खतरा पैदा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि यह रोड शहर में वाहनों का दबाव कम करने व जाम से निजात दिलाने के लिए बनवाया गया था लेकिन अब इस रोड से आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। लोक निर्माण विभाग के एक्सन भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों की खूब खरी खोटी सूनने को मिली ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा ओच् घाट में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आया जिस में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ वहीं धर्मपुर कसौली रोड वाया पाइनग्रोव यातायात के लिए बंद है चक्की मोड भोजनगर रोड भी यातायात के लिए बंद पड़ा है। वहीं धरोट में भी विभाग की लापरवाही सामने आई है वहां एक ही स्थान पर डंपिंग से खतरा बना हुआ है व विभाग ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है। वहीं जिला के अनेक स्थानों पर भूस्खलन से लोगो के घरो को खतरा बना हुआ है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए लोगों ने बताया कि वह करीब 3 वर्षों से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उचित पानी की निकासी सहित यहां पर अनेको समस्याओ बारे अवगत करवाते रहे कई बार शिकायत की लेकिन विभाग ने एक ना सुनी नतीजा आज रोड ध्वस्त हो गया है जिस से लोगो के घरो खेतों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग समय रहते उनकी समस्याओं को सुन लेता तो आज यह रोड बंद ना होता । लोगो ने सीधे सीधे विभाग पर लापरवाही के आरोप जडे।
जब इस बावत मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एक्सन से बात करनी चाहीं तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया जिस से सहजता से समझा जा सकता है कि विभाग आमजन की कितनी सुनता होगा जो विभाग जवाबदेही से भी बचता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -