
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अम्रुत और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अधिकतर काम जिनमे पार्किंग और ओवर ब्रिज भी हैं 31 मार्च 2022 तक पूरे हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला गिरी में गाद की समस्या के समाधान के लिए ट्यूब सेटलर 15 दिसंबर तक काम करना शुरू करेंगे। भारद्वाज ने आज शिमला नगर निगम, शिमला जल प्रबंधन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी और अम्रुत के कामों की समीक्षा की। बैठक में हर एक प्रकल्प पर विस्तार से चर्चा हुई। भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर में पहले अम्रुत और उसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकास के काम चल रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर कि सडकों को चौड़ा करने, छोटी छोटी पार्किंग बनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। अम्रुत मिशन में लगभग 150 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग का काम 31 मार्च 2022 में पूरा हो जायेगा। मंत्री ने संजौली चौक ओवर ब्रिज को 31 मार्च 2022 और संजौली महाविद्यालय के नीच बन रहे ओवर ब्रिज को अगले माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। भारद्वाज ने कहा कि संजौली फुट ओवर ब्रिज में रैंप बनाने और एक्सेलरेटर की सम्भावना तलाशने के भी आदेश दिए। भारद्वाज ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क (लेडीज पार्क ) को बड़े शहरों के एम्यूजमेंट पार्क की तर्ज़ पर विकसित करने के निर्देश दिए भारद्वाज ने कहा कि इस पार्क के लिए लगभग 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि पार्क में सेल्फी पॉइंट, बच्चों के खेलने के लिए ज़रूरी सामान लगा कर इसे विकसित किया जाए। शिमला शहर के 5 वार्डों में 24 घंटे पानी की सप्लाई कि योजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक 24 घंटे पानी मिलना शुरू हो जायेगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत बन रही 450 गाड़ियों की 30 छोटी पार्किंग पर भी चर्चा हुई। भारद्वाज ने बताया कि अलग लग वार्डों में बन रही ये पार्किंग 31 मार्च 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगी। भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब एक हजार करोड़ के कार्य शिमला में किए जाएंगे। इसमें से अधिकतर चल रहे हैं। इस बैठक में निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा , शिमला नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -