- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 28 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुजानपुर क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुजानपुर क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रशासन द्वारा प विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए।इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी मुख्य तोर पर विद्यालय हेडमास्टर ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि पाठशाला क़े लिए एक भवन की आवश्यकता थी जिसे महोदय द्वारा पूरा किया गया है और अभी कार्य चल रहा जिसके लिए हम महोदय का धन्यवाद करते है। उसके उपरांत विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनी और अच्छा लगा जहाँ बच्चे पड़ने में भी अच्छे है और खेल कूद में भी अवल्ल है विधायक ने कहा ज़ब मै विधायक बना तब कन्या विद्यालय की ओर से एक भवन की मांग रखी थी हमने सरकार से भवन क़े लिए बजट स्वकृत करवा कर शिलान्यास किया था और जल्द भवन निर्माण किया जाएगा जिसके बाद भवन का उद्घाटन कर बच्चो व विद्यालय प्रशासन को सोम्पा जाएगा।अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹10,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।
हमीरपुर , 28 दिसंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुजानपुर क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने राजकीय उच्च कन्या विद्यालय सुजानपुर क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे। विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया।
विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रशासन द्वारा प विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए।इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी मुख्य तोर पर विद्यालय हेडमास्टर ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि पाठशाला क़े लिए एक भवन की आवश्यकता थी जिसे महोदय द्वारा पूरा किया गया है और अभी कार्य चल रहा जिसके लिए हम महोदय का धन्यवाद करते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उसके उपरांत विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनी और अच्छा लगा जहाँ बच्चे पड़ने में भी अच्छे है और खेल कूद में भी अवल्ल है विधायक ने कहा ज़ब मै विधायक बना तब कन्या विद्यालय की ओर से एक भवन की मांग रखी थी हमने सरकार से भवन क़े लिए बजट स्वकृत करवा कर शिलान्यास किया था और जल्द भवन निर्माण किया जाएगा जिसके बाद भवन का उद्घाटन कर बच्चो व विद्यालय प्रशासन को सोम्पा जाएगा।अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹10,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -