- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सरकाघाट उपमंडल की पंचायत चौक ब्राड़ता के गांव ब्राडता महिला मंडल की प्रधान रीना कुमारी ने संसार भर में फैली महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए की एक नई पहल की शुरुआत। अपने ही घर पर सिलाई मशीन द्वारा कपड़े से बनाए सैकड़ों मास्क। अब वह उन्हीं बनाए मास्को को हर एक घर में ले जाकर सभी सदस्यों को बांट रही है तथा उन्हें कोरोनावायरस नामक संक्रमण से बचने के उपाय भी समझा रही हैं। रीना देवी की इस पहल का सभी गांव वालों ने मनु वर्मा , अंकेश कुमार ,ओम चंद , बलबीर पालसरा , सुशान्त ठाकुर, विक्रांत ठाकुर, व्यासा देवी, अंकेश कुमार, सुलोचना देवी, मनु वर्मा, पूजा कुमारी, निशी ठाकुर आदि ने धन्यवाद किया और इनके इस समाज सेवा से भरे काम को काफी सराहा भी है। रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा ने रीना देवी जी के किए गए इस नेक कार्य की काफी सराहना की है।
सरकाघाट उपमंडल की पंचायत चौक ब्राड़ता के गांव ब्राडता महिला मंडल की प्रधान रीना कुमारी ने संसार भर में फैली महामारी कोरोनावायरस को देखते हुए की एक नई पहल की शुरुआत। अपने ही घर पर सिलाई मशीन द्वारा कपड़े से बनाए सैकड़ों मास्क। अब वह उन्हीं बनाए मास्को को हर एक घर में ले जाकर सभी सदस्यों को बांट रही है तथा उन्हें कोरोनावायरस नामक संक्रमण से बचने के उपाय भी समझा रही हैं।
रीना देवी की इस पहल का सभी गांव वालों ने मनु वर्मा , अंकेश कुमार ,ओम चंद , बलबीर पालसरा , सुशान्त ठाकुर, विक्रांत ठाकुर, व्यासा देवी, अंकेश कुमार, सुलोचना देवी, मनु वर्मा, पूजा कुमारी, निशी ठाकुर आदि ने धन्यवाद किया और इनके इस समाज सेवा से भरे काम को काफी सराहा भी है। रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा ने रीना देवी जी के किए गए इस नेक कार्य की काफी सराहना की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -