
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी/ततापानी ! जिला मंडी, तहसील करसोग के गांव शाकरा से 12 जून को लापता हुए सचिन शर्मा का शव सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया है। प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष ततापानी एएसआई साहब सिंह ने बताया कि सचिन शर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र मुकंद लाल शर्मा निवासी गांव व डाकघर शाकरा तहसील करसोग जिला मंडी के परिजनों द्वारा सचिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस सहायता कक्ष ततापानी में दर्ज करवाई गई थी। उसी दिन सुन्नी आईटीआई के समीप एक युवक को नदी में कूदते देखा गया था जिसके बाद सुंदर नगर से आए गोताखोरों ने सतलुज में सचिन की तलाश की मगर नाकाम रहे। स्थानीय कश्ती वालों की मदद से सचिन की तलाश चल रही थी शनिवार को तत्तापानी से 2 किलोमीटर आगे सतलुज नदी में सचिन के शव को बरामद कर लिया गया । परिजनों द्वारा शव की पहचान कर ली गयी है। नागरिक अस्पताल सुन्नी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है
सुन्नी/ततापानी ! जिला मंडी, तहसील करसोग के गांव शाकरा से 12 जून को लापता हुए सचिन शर्मा का शव सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया है। प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष ततापानी एएसआई साहब सिंह ने बताया कि सचिन शर्मा उम्र 27 वर्ष पुत्र मुकंद लाल शर्मा निवासी गांव व डाकघर शाकरा तहसील करसोग जिला मंडी के परिजनों द्वारा सचिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस सहायता कक्ष ततापानी में दर्ज करवाई गई थी।
उसी दिन सुन्नी आईटीआई के समीप एक युवक को नदी में कूदते देखा गया था जिसके बाद सुंदर नगर से आए गोताखोरों ने सतलुज में सचिन की तलाश की मगर नाकाम रहे। स्थानीय कश्ती वालों की मदद से सचिन की तलाश चल रही थी शनिवार को तत्तापानी से 2 किलोमीटर आगे सतलुज नदी में सचिन के शव को बरामद कर लिया गया । परिजनों द्वारा शव की पहचान कर ली गयी है। नागरिक अस्पताल सुन्नी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -