
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के तहत बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़ तथा सभी 41 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से सील किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन ने दी। उन्होंने कहा कि इन 41 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत कालूझिण्डा, मन्धाला, सूरजपुर, बरोटीवाला, भटोलीकलां, गुल्लरवाला, लेही, संडोली, मलपुर, थाना, किश्नपुरा, ढेला, लोधीमाजरा, नंदपुर, मानपुरा, सनेड़, खेड़ा, किरपालपुर, राजपुरा, मंझोली, पलासीकलां, ढांग निहली, माजरा, रडियाली, भाटियां, गोलजमाला, भोगपुर, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, बगलैहड़, जगतपुर, जोघों, कश्मीरपुर, बरूना, करसोली, बैरछा, मस्तानपुरा, घोलोवाल, खिल्लीयां तथा बघेरी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार इन 41 ग्राम पंचायतों की कुल जनसंख्या 1,07,406 है। सील किए गए पूरे क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जियों, दवाओं एवं दवा उपकरणों की होम डिलीवरी प्रातः 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे के मध्य की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के कारण उपजे संकट को हराने के लिए निर्देशों का पालन करें और घर पर ही रहें।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के तहत बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बीबीएनडीए) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़ तथा सभी 41 ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से सील किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन ने दी।
उन्होंने कहा कि इन 41 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत कालूझिण्डा, मन्धाला, सूरजपुर, बरोटीवाला, भटोलीकलां, गुल्लरवाला, लेही, संडोली, मलपुर, थाना, किश्नपुरा, ढेला, लोधीमाजरा, नंदपुर, मानपुरा, सनेड़, खेड़ा, किरपालपुर, राजपुरा, मंझोली, पलासीकलां, ढांग निहली, माजरा, रडियाली, भाटियां, गोलजमाला, भोगपुर, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, बगलैहड़, जगतपुर, जोघों, कश्मीरपुर, बरूना, करसोली, बैरछा, मस्तानपुरा, घोलोवाल, खिल्लीयां तथा बघेरी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार इन 41 ग्राम पंचायतों की कुल जनसंख्या 1,07,406 है। सील किए गए पूरे क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जियों, दवाओं एवं दवा उपकरणों की होम डिलीवरी प्रातः 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे के मध्य की जाएगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 के कारण उपजे संकट को हराने के लिए निर्देशों का पालन करें और घर पर ही रहें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -